चॉकलेट कुकीज़ रेसिपी(chocolate cookies recipe in hindi)

Sakshi Mittal
Sakshi Mittal @cook_30730334

कुकीज़ को हम चाय के साथ खा सकते है इनको वैसे भी खाया जा सकता है । यह बहुत स्वादिष्ट होती है।
#cwag

चॉकलेट कुकीज़ रेसिपी(chocolate cookies recipe in hindi)

कुकीज़ को हम चाय के साथ खा सकते है इनको वैसे भी खाया जा सकता है । यह बहुत स्वादिष्ट होती है।
#cwag

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२०मिनट
१२ कुकीज़
  1. 100 ग्राममक्खन, कमरे के तापमान में
  2. 1 कप (100 ग्राम)पिसी चीनी
  3. 1 चम्मच वनीला एक्सट्रैक्ट
  4. 11/4 (200 ग्राम)मैदा
  5. 1/4 कपकोको पाउडर
  6. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. चुटकीनमक
  8. 2 टेबल स्पूनठंडा दूध
  9. कुकर में चॉकलेट कुकीज़ सेकने के लिए:
  10. 11/2 कपनमक या रेत

कुकिंग निर्देश

२०मिनट
  1. 1

    एक बड़े कटोरे में १०० ग्राम मक्खन, १कप पिसी चीनी और १ चम्मक वनीला एक्सट्रैक्ट लें।

  2. 2

    इन सभी को सब मिल जाने तक धीरे धीरे फेंटे।

  3. 3

    शक्कर और मिश्रण को सफेद और सिल्की स्मूद होने तक फेंटते रहे।

  4. 4

    एक छलनी रखें और ११/४ मैदा, १/४कप कोको पाउडर,१/२ चम्मच बेकिंग पाउडर और चुटकी भर नमक डालें।

  5. 5

    आटा छलनी से छाने और सुनिश्चित करे कि कोई गांठ न हो।

  6. 6

    अब स्पेचुला की सहायता से आटे को धीरे से मिलाएं।

  7. 7

    आटे को तब तक मिलाएं, जब तक कि आटा अच्छी तरह से मक्खन के मिश्रण के साथ मिल न जाए।

  8. 8

    अगर मिश्रण सूखा है,तो २ चम्मच या जितनी जरूरत हो उतना दूध मिलाएं।

  9. 9

    इसे बिना गूंथे एक साथ इक्ट्ठा करे। नरम आटा बनाएं पर ध्यान रखे इसे गूंथना नहीं है

  10. 10

    प्रेशर कुकर में चॉकलेट कुकीज़ तैयार करने के लिए ११/४कप नमक डालें और एक छोटा कप या कुकर रैक रखे। अब इसके ऊपर एक प्लेट रखे।

  11. 11

    गैसकेट और सीटी रखे बिना कुकर का ढकन बंद कर दे।५ से १० मिनट तक गरम करे।इससे गरम ओवन का वातावरण मिलता है।

  12. 12

    गोल आकार का आटा लेकर उसे हल्के से चपटा करे।

  13. 13

    कुकी के आटे को प्लेट के ऊपर एक दूसरे से थोड़ी दूरी पर रखे।

  14. 14

    अब ढककर १७ मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। आप चाहें तो, पहले से गरम ओवन में १५ मिनट के लिए १८०डिग्री सेल्सियस पर बेक कर सकते है।

  15. 15

    कुकी शुरू में नरम होगी। पूरी तरह से ठंडा होने पर चॉकलेट कुकीज़ क्रिस्प और क्रंची हो जाते है।

  16. 16

    चॉकलेट कुकीज़ को अब एक डिब्बे में रख दें और एक हफ्ते तक इसका मज़ा ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sakshi Mittal
Sakshi Mittal @cook_30730334
पर

कमैंट्स (3)

Asmita Rupani
Asmita Rupani @Tastelover_Asmita
All your recipes are superb and delicious. You may check my profile and follow me if you wish.

Similar Recipes