कुरकुरी आलू टिक्की (Kurkuri aloo tikki recipe in hindi)

Harshita
Harshita @oharshita15

कुरकुरी आलू टिक्की (Kurkuri aloo tikki recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2 लोग
  1. 8-9उबले हुए आलू
  2. 1/2 लीटरतेल
  3. 2-3 टेबल स्पूनहरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  4. 2हरी मिर्च (बारीक कटा हुआ)
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 3 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर
  7. 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक
  8. 1 कपउबला हुआ सफेद मटर
  9. 1 कपफैंटा हुआ दही
  10. 1/2 कपहरे धनिये की तीखी चटनी
  11. 1/2 कपइमली की मीठी चटनी
  12. 1-2 छोटी चम्मचभूना जीरा पाउडर
  13. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1-2 छोटी चम्मचकाला नमक
  15. 1/2 कपबेसन के बारीक सेव
  16. 1/2 कपआलू के बारीक सेव

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    उबले हुए आलू को छीलकर, कद्दूकस कर लीजिए।
    कद्दूकस किये हुए आलू में बारीक कटी हुई हरी मिर्च, नमक, जीरा, बारीक कटा हरा धनिया और कॉर्न फ्लोर डाल कर सभी चीजों को अचछी तरह मिला लीजिए और आटे की तरह गूंथ कर तैयार कर लीजिए। टिक्की के लिये मिश्रण तैयार है।

  2. 2

    पैन को गरम कीजिए. हाथ पर थोडा़ सा तेल लगाकर गूंथे आलू के मिश्रण में से थोडा़ सा मिश्रण निकाल लीजिए। टिक्की आप अपनी पसंद अनुसार बडी़ या छोटी जैसे चाहें बना सकते हैं।

  3. 3

    गरम पैन में थोडा़ सा तेल डाल दीजिये, तेल को तवे पर चारों ओर फैलाइये, सारी टिक्की या पैन पर जितनी टिक्की आ जाय, सिकने के लिये लगा कर रख दीजिये, धीमी - मीडियम आग पर आलू टिक्की सेकिये ।

  4. 4

    आलू की टिक्की बनकर तैयार हैं। इस्के ऊपर सफेद मटर दाले । इन्हें सर्व करने के लिए फैंटा हुआ दही, इमली की मीठी चटनी, हरे धनिये की तीखी चटनी, भूना हुआ जीरा पाउडर, काला नमक और लाल मिर्च पाउडर डालिये ।
    थोडा़ सा भूना जीरा पाउडर, काला नमक, लाल मिर्च पाउडर,आलू के बारीक सेव और बेसन की सेव डालकर टिक्की को सर्व कीजिए ।

  5. 5

    टिप: कॉर्न फ्लोर के बदले आप इसमें अरारोट या 2 ब्रेड क्रम्बस भी डाल सकते हैं ।
    आप टिक्की को तेल मे तल भी सकता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harshita
Harshita @oharshita15
पर

कमैंट्स

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesCrispy Aloo Tikki