सामग्री

  1. 4कच्चे केले
  2. 2 टेबल स्पूनपानी
  3. स्वादानुसारनमक
  4. आवश्यकता अनुसारतेल चिप्स तलने के लिए
  5. 1 छोटी चम्मचमिर्च पाउडर
  6. स्वाद अनुसारकाला नमक
  7. 1 चुटकीगोलकी पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कड़ाही को गैस पर मध्यम आंच पर रखें. इसके बाद इसमें तेल डालें और गर्म होने दें.
    अब एक कटोरी में 2 टेबल स्पून पानी लें और इसमें 1 छोटा चम्मच नमक डालकर मिला लें.

  2. 2

    केले के चिप्स बनाने के लिए कच्चे केले के छिलके पीलर की मदद से निकाल लें. इसके बाद इसके दोनों किनारों को थोड़ा-थोड़ा काट लें.

  3. 3

    तेल को हल्का गर्म होने पर चिप्स काटने वाली मशीन को कड़ाही के ऊपर रख कर चिप्स कसते जाएं. आप चाहें तो चिप्स को अलग से भी काट कर फ्राई कर सकते हैं.
    चमचे से चिप्स को चलाते हुए मध्यम आंच पर फ्राई करें, ताकि चिप्स क्रिस्पी बनें.

  4. 4

    जब चिप्स हाफ फ्राई हो जाएं तब इनमें आधा छोटा चम्मच नमक के घोल वाला पानी डालें.
    इसके बाद तुरंत चमचे से इसे चला दें. तेल एकदम से तड़कने लगेगा.
    अब चमचे से चिप्स को तब तक चलाते हुए पकाएं जब तक कि तेल का तड़कना बंद न हो जाए.
    चमचे की मदद से कड़ाही से एक चिप्स बाहर निकालें और 2 मिनट के लिए ठंडा होने दें.

  5. 5

    चिप्स को तोड़कर देखें अगर यह कुरकुरा हो गया है तो इसका मतलब है कि चिप्स अच्छे से फ्राई हो चुके हैं.
    चमचे से बाकी के चिप्स कड़ाही से बाहर निकाल कर पहले से ही नैपकिन लगी प्लेट पर निकाल लें.
    तो तैयार हो चुके हैं आपके क्रिस्पी केले के चिप्स.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Renu Bargway
Renu Bargway @Renu_bargway
पर

Similar Recipes