मंगोड़े की रसीली सब्जी

Aditi Trivedi
Aditi Trivedi @1980aug

#cwag
बड़ी की सब्जी मुख्यतः राजस्थान में अनेक दालों से तैयार की गई मंगोड़ी से बनाई जाती है। अगर फ्रिज में ताजा हरी सब्जी नहीं हैं तब इस अवसर को खास बनायें और रोजाना के मसालों के साथ स्वादिष्ट मंगोड़ी की सब्जी बना कर परिवार को सर्व कीजिये।

मंगोड़े की रसीली सब्जी

#cwag
बड़ी की सब्जी मुख्यतः राजस्थान में अनेक दालों से तैयार की गई मंगोड़ी से बनाई जाती है। अगर फ्रिज में ताजा हरी सब्जी नहीं हैं तब इस अवसर को खास बनायें और रोजाना के मसालों के साथ स्वादिष्ट मंगोड़ी की सब्जी बना कर परिवार को सर्व कीजिये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 4 चम्मचशुद्ध घी / देसी घी –
  2. 4 चम्मचअमचूर / पिसी खटाई –
  3. 1 चुटकीहींग –
  4. 1 चम्मचजीरा –
  5. मंगोड़ी / दाल बड़ी – 1 कप (छोटे – छोटे टुकड़ों में की हुई
  6. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर / पिसा धनिया –
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर/ पिसी मिर्च –
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर/ पिसी हल्दी –
  9. अदरक – 1/2 चम्मच (बारीक कटा हुआ
  10. हरा धनिया – 1 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
  11. नमक – स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े पेन या ढक्कन बाली कढ़ाई में थोड़ा घी गर्म कीजिये।

    गर्म घी मेंहींग जीरे का तड़का लगाइए।

  2. 2

    तड़के में छोटी-छोटी मंगोड़ी डालकरचम्मचसे अच्छी तरह से मिलाइये।

    मंगोड़ी को तब तक सेकिये जब तक वह हल्की ब्राउन न दिखने लगे, इसके बाद गैस डिम कर दीजिये।

  3. 3

    अब आप इसमें धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और अदरक का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिये।

  4. 4

    अब आप इसमें धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और अदरक का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिये।

  5. 5

    मसाला मिली मँगोड़ियों में अपनी इच्छा के अनुसार पानी डालिए जितनी पतली सब्जी आप चाहते हैं उसी हिसाब से पानी और नमक मिला लीजिये।

    हमने इसमें दो कप पानी डाला है।

  6. 6

    अब सब्जी को ढक कर पका लीजिये, बीच-बीच में ढक्कन खोल कर चलाते रहिये।

  7. 7

    मंगोड़ी की सब्जी पक जाने के बाद इसको एक बार चलाइये और सुगंध के लिये हरे धनिये को मिलाइये।

  8. 8

    स्वादिष्ट दाल बड़ी की सब्ज़ी तैयार है, खटाई या नींबू का रस डालिये और हरे धनिये से गार्निश करके गरमा गरम रोटी (फुल्का) के साथ सर्व कीजिये और खाइये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Aditi Trivedi
Aditi Trivedi @1980aug
पर
मुझे कूकीग पसंद है और कुछ न्यू ट्राई करने की और सिखना अच्छा लगता है।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes