काजू मखाना की सब्जी (Kaju Makhana Sabji recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#AP #W2
आज मैने ढाबे जैसी काजू मखाना की शाही सब्जी बनाई है। इसकी ग्रेवी से सब्ज़ी का स्वाद बढ़ जाता है। इसे पार्टी के लिए, शादी के अवसर पर या त्योहार के समय बना सकते हैं। मखाना में कैल्शियम, प्रोटीन और फाइबर उच्च मात्रा में पाया जाती है।

काजू मखाना की सब्जी (Kaju Makhana Sabji recipe in Hindi)

#AP #W2
आज मैने ढाबे जैसी काजू मखाना की शाही सब्जी बनाई है। इसकी ग्रेवी से सब्ज़ी का स्वाद बढ़ जाता है। इसे पार्टी के लिए, शादी के अवसर पर या त्योहार के समय बना सकते हैं। मखाना में कैल्शियम, प्रोटीन और फाइबर उच्च मात्रा में पाया जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2 लोग
  1. 30 ग्रामकाजू
  2. 15 ग्राममखाना
  3. 1 बड़ा चम्मचतेल + 2 बड़े चम्मच तेल
  4. 2छोटे प्याज
  5. 2छोटे टमाटर
  6. 1तेज पत्ता, 2लौंग, 1 दालचीनी का टुकड़ा
  7. 1 छोटा चम्मचजीरा
  8. 1 बड़ा चम्मचलहसुन बारीक कटा हुआ
  9. 1 बड़ा चम्मचअदरक बारीक कटा हुआ
  10. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  11. 1/8 छोटा चम्मचहल्दी
  12. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1/4 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  16. 1 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  17. 1 छोटा चम्मचहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    10 ग्राम काजू और 1 प्याज़ को छीलकर बड़े टुकड़े करके एक कटोरी में डाल कर उसमे पानी डालकर 10 मिनट ढककर उबाल लें। अब छन्नी में डालकर पानी निकाल ले। अब उपर से ठंडा पानी डाले।

  2. 2

    अब मिक्सी के जार में इसे 1 बड़ा चम्मच पानी डालकर पिस ले। अब इसमें 2 टमाटर काट के डाले और पीस ले।

  3. 3

    कड़ाई में 1 बड़ा चम्मच तेल गरम करने रखें। उसमे बचे हुए 20 ग्राम काजू तल के निकाल ले। अब बचे हुए तेल में मखाना मध्यम आंच पर कुरकुरे होने तक शेक के निकाल ले।

  4. 4

    अब 2 बड़े चम्मच तेल गरम करने रखें। उसमे जीरा, तेज पत्ता, लौंग और दालचीनी डाले। अब हरी मिर्च, अदरक और लहसुन डालके धीमी आंच पर थोड़ी देर भुने। अब प्याज़ डालकर पिंक होने तक भूनें। अब हल्दी, मिर्ची और धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला ले।

  5. 5

    अब मिक्सी में पिसा हुआ मिश्रण डालकर नमक डाले और तेल छुटने तक मध्यम आंच पर पकाएं। अब 1 कप गरम पानी डालें। तले हुए काजू डालकर मिला ले और ढककर 2 मिनट पकाएं।

  6. 6

    अब मखाना डालें और मिला ले। कसूरी मेथी और हरा धनिया डालकर मिला लें। 2 मिनट बाद गैस बंद कर ले।

  7. 7

    गरम गरम शाही काजू मखाना की सब्जी पराठा के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes