मैंगो पेड़ा (mango peda recipe in Hindi)

Namrata Biswas
Namrata Biswas @namratabiswas3

#Cc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
६ से ७
  1. 2 चम्मचघी
  2. ¼ कप दूध
  3. आवश्यकतानुसार कुछ धागे केसर के
  4. 1 कप आम का गूदा
  5. ¼ कप चीनी
  6. 1 कप मिल्क पाउडर, बिना मीठा
  7. ¼ कप काजू पाउडर
  8. ¼ चम्मच इलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    एक बड़ी कड़ाही में 2 टीस्पून घी, ¼ कप दूध, थोड़े केसर के धागे और 1 कप आम का गूदा डालें।
    इनके अच्छे से मिलने तक चलाते रहे।
    अब ¼ कप चीनी डालें और तब तक चलाएँ, जब तक चीनी पूरी तरह से घुल न जाए।

  2. 2

    अब ¼ कप चीनी डालें और तब तक चलाएँ, जब तक चीनी पूरी तरह से घुल न जाए।
    अब इसमें 1 कप मिल्क पाउडर और ¼ कप काजू पाउडर डालें।
    सब कुछ अच्छी तरह से मिलाते हुए अच्छे से चलाएँ।
    अच्छी तरह से सुनिश्चित करें कि कोई गांठ मिश्रण में मौजूद नहीं है।

  3. 3

    धीमी आंच पर रखते हुए लगातार मिलाते रहें। मिश्रण 5 मिनट के बाद गाढ़ा हो जाता है।
    अब इसमें ¼ टीस्पून इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।
    15 मिनट के बाद, मिश्रण पैन से अलग होकर आकार लेने लगता है। इसे ज़्यादा न चलाएँ वरना पेड़ा कड़क हो जाता है।

  4. 4

    इस तैयार मिश्रण को तेल से चिकना किये हुए प्लेट में सामान रूप से फैलाएं।
    5 मिनट ठंडा होने दे, फिर गोल आकार में पेड़ा बनाना शुरू करें।
    पेड़े के ऊपरी हिस्से को टूथपिक, फोर्क या फूल के सांचे से सजाएं।
    अब आप इस मैंगो पेड़े को एक हफ्ते तक एयरटाइट डिब्बे में रख कर खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Namrata Biswas
Namrata Biswas @namratabiswas3
पर

Similar Recipes