वेजबर्गर(veg burger recipe in hindi)

ruby sharma
ruby sharma @rubysharma1407

#

वेजबर्गर(veg burger recipe in hindi)

#

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
६ लोग
  1. 6बर्गर बन,3 उबले आलू, 1 कटोरी गाजर उबली,1कटोरीमटर उबली, पालकब्लांच,चीज़स्लाइस प्याज़थोड़ीदेर पानी में भीगी,आइस्बर्ग लेटुस,मायोनेस, केचप, पिज़्ज़ापास्ता सॉस, ओरेगनो,ब्रेडक्रम3 चम्मच मैदा,बटर

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    आलू व सभी सब्ज़ी को व ओरेगनो व थोड़े से ब्रेड क्रम को एक साथ अच्छे से मिक्स करेंगे। सब्जी में जरा भी पानी नहीं रहना चाहिए
    एक प्लेट में ब्रेड क्रम फैला कर रखेंगे और मैदा में पानी डालकर पतला पेस्ट बनाएँगे
    डो के गोल टिक्की बना कर मैदा में थोड़ा लपेटकर ब्रेडक्रम से अच्छे से कवर करेंगे और गरम तेल में सेकेंगे, हल्का रंग बदलने पर तेल में से निकालेंगे ठंडा करके २०-२५ मिनट के लिए फ़्रीज़र में रखेंगे और दोबारा निकालकर क्रिस्पी होने तक सेकेंगे

  2. 2

    ५ टेबल्स्पून मायोनेस में १ टेबलस्पून केचप व १ टेबल्स्पून पास्ता सॉस मिक्स करके बन पर लगानेकी सॉस तैयार करेंगे

  3. 3

    बन को बीच में से काटकर तवे पर बटर लगा कर गरम करेंगे बन के दोनो पार्ट्स पर सॉस लगाएँगे
    उसपर प्याज़ के टुकड़े रखेंगे उसके ऊपर टिक्की उसपर थोड़ा काटा हुआ लेटुस उसके ऊपर चीज़ स्लाइस रखके बन के ऊपर वाले हिस्से को रखेंगे
    बर्गर बाइट के लिए तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
ruby sharma
ruby sharma @rubysharma1407
पर

Similar Recipes