पालक पनीर (palak paneer recipe in Hindi)

Radha Bisnoi
Radha Bisnoi @bisnoi100
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
दो व्यक्ति
  1. 250 ग्रामपालक धुली उबालकर पिसी हुई
  2. 100 ग्रामपनीर
  3. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  4. 1प्याज बारीक कटी हुई
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1तेज पत्र
  7. 1 चम्मचइलायची
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1/2 चम्मचहल्दी
  10. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. स्वाद अनुसारलाल मिर्च पाउडर, नमक
  12. 4बटर
  13. 2 बड़े चम्मचताजी मलाई
  14. 1 कटोरीकिचन किंग मसाला
  15. 1 छोटा चम्मचहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    पालक को धोकर उबाल कर पीस लीजिए,पनीर के छोटे-छोटे पीस कर ले प्याज़ बारीक काट लें हरी मिर्च, टमाटर को बारीक काट लें

  2. 2

    सबसे पहले कढ़ाई में तेल डालें दो चम्मच बटर ऐड करें तेल गर्म होने पर तेज पत्र जीरा दो डोडा इलायची बारी कुट्टी हुई डालेंगे एक चम्मच जीरा डालेंगे हरी मिर्च प्याज़ आईपीओ अदरक लहसुन के पेस्ट एक चम्मच डालकर भूनेंगे.

  3. 3

    किचन किंग मसाला हल्दी नमक लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर डालकर भूनेंगे. पनीर डालकर 5मिनट पकाएगें. पालक डालकर 5 मिनट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Radha Bisnoi
Radha Bisnoi @bisnoi100
पर

कमैंट्स

Similar Recipes