पालक पनीर (Palak paneer recipe in hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#WS

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 500 ग्रामपालक
  2. 250 ग्रामपनीर
  3. 2 बड़ा चम्मचतेल
  4. 1 छोटा चम्मचबटर
  5. 1 छोटा चम्मच जीरा
  6. 3/4 छोटा चम्मच अदरक बारीक कटी हुई
  7. 3/4 छोटा चम्मच लहसुन बारीक कटी हुई
  8. 2-3हरी मिर्च
  9. 1प्याज बारीक कटी हुई
  10. 1/2 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  11. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. नमक स्वादानुसार
  13. 2-3 बड़ा चम्मचक्रीम

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में पानी उबाल लीजिए और पालक डाल दे एक या दो मिनट के बाद एक बार जब पालक थोड़ा रंग बदल जाए तो ब्लांच किए गए पालक को हटा दें बर्फ के ठंडे पानी में ब्लान्चेड पालक को स्थानांतरित करें। यह पालक के चमकीले हरे रंग को बनाए रखने में मदद करता है।

  2. 2

    जब पालक ठंडा हो जाए तो मिक्सर ग्राइंडर में डाल कर पीस लें साथ में हरी मिर्च भी डाल कर पीस लें

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में 3 चम्मच तेल और 1चम्मच मक्खन डालें गरम होने पर जीरा डाले जीरा चटकने पर लहसुन डाले इसे गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें फिर इसमें प्याज़ और अदरक डाले 2- 3 मिनट भूनें अब तैयार पालक का पेस्ट डाल देंगे साथ में साथ में नमक, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डाल कर भून लें

  4. 4

    अब पनीर मिला दे और हल्के हाथ से चलाएंगे । जिससे पनीर टूटे नहीं 3-4 मिनट तक पकाएं आंच बंद कर दें और इसमें क्रीम डाल कर अच्छी तरह मिला दे

  5. 5

    पालक पनीर तैयार है इसे रोटी के या नान के साथ सर्व करें...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesPalak Paneer