छोले भटूरे(chole bhature recipe in hindi)

Mamta Baid
Mamta Baid @MamtaBaid
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
इच्छानुसार
  1. 250 ग्रामछोले
  2. 1टुकड़ा दालचीनी
  3. 2प्याज
  4. 5हरी मिर्च
  5. 2टमाटर
  6. 10-15लहसुन की कलियाँ
  7. 1" अदरक
  8. 1/2 टी स्पूनचाट मसाला
  9. 2 टी स्पूनछोले मसाला
  10. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च
  11. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  12. 1 टी स्पूनहल्दी
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 टी स्पूनजीरा
  15. 3 कपमैदा
  16. 1 कपसूजी
  17. 1/2 कपदही
  18. 1/2 कपदूध
  19. 1/2 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  20. 1 टी स्पूनचीनी
  21. 2 टेबल स्पूनघी
  22. 1 टी स्पूननमक
  23. 3 कपतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    छोले को रात भर भींगा कर सुबह नमक हल्दी एक टुकड़ा दालचीनी डालकर उबाल लें।

  2. 2

    लहसुन अदरक,मिर्च, प्याज जीरा डालकर पीस लें। टमाटर को चोप कर लें।

  3. 3

    पैन में तेल गरम् करें। हल्दी डाले टमाटर डालकर भूने, अब पेस्ट डालकर भूने, सूखै मसाले, चाट मसाला,चोली मसाला नमक डालकर अच्छी तरह भुने। अब छोले डालकर मिक्स करें।

  4. 4

    छोले का बचा हुआ पानी डालकर 5 मिनट पकायें। 1/2टी स्पून चीनी डालकर अच्छी तरह मिलायें। धनिया पत्ती डाले। छोले रेडी है।

  5. 5

    भटूरे के लिए एक बर्तन में सूजी, मैदा डालकर मिक्स करें। बीच में जगह बनायें और दही,दूध,नमक,चीनी,घी,बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करें।

  6. 6

    अब हाथ से मिलाते हुए आटा गूंथ लें। जरूरत पड़े तो थोड़ा पानी डालें। ज्यादा नरम नही करें। 1 घंटे गर्म जगह पर रखें। हाथो में तेल लगाकर अच्छे से मिलाएं।

  7. 7

    तेल गरम करें । आटे की लोईयां बनाकर बेले और गर्म तेल में भटूरे तल लें। गर्म गर्म छोले भटूरे सर्व करने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Baid
Mamta Baid @MamtaBaid
पर
Nothing brings people together like Good food ❤️❤️❤️
और पढ़ें

Similar Recipes