ग्रेवी वाली अरबी (gravy wali arbi recipe in Hindi)

Sheetal Sharma
Sheetal Sharma @Sheetal0812
दिल्ली

मुझे नई नई डिश बनाने का बहुत शौक है यह डिश मैंने अपनी फैमिली के लिए बनाई है

ग्रेवी वाली अरबी (gravy wali arbi recipe in Hindi)

मुझे नई नई डिश बनाने का बहुत शौक है यह डिश मैंने अपनी फैमिली के लिए बनाई है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
5 लोग
  1. 1 किलोअरबी
  2. 200 ग्राम दही
  3. 5 चम्मच सरसों का तेल
  4. 3 टमाटर
  5. 3 प्याज
  6. 3 लहसुन की कलियां
  7. 1 इंच अदरक की गांठ
  8. 1 चम्मच हल्दी
  9. 1/2 चम्मच अमचूर
  10. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  11. 2 चम्मच धनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  13. 1 चम्मच देगी मिर्च
  14. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  15. 1/2 चम्मच कसूरी मेथी
  16. 1/2 चम्मच अजवाइन
  17. आवश्यकता अनुसार हींग
  18. 2 1/2 गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    1 किलो अरबी को दो बड़े गिलास पानी के साथ बर्तन में डालकर तेज आंच पर उबाल लेते हैं, और छीलकर रख लेते हैं

  2. 2

    अब उबली हुई अरबियों में सारे मसालों को डाल कर और दही और १ चम्मच तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लेते हैं,

  3. 3

    अब प्याज, अदरक,लहसुन को एक साथ मिक्सर में पीस लेते हैं और फिर टमाटर को मिक्सर में पीस लेते हैं फिर बर्तन में चार चम्मच तेल डालकर गर्म कर लेते हैं अब इसमें अजवाइन और हींग को डाल कर अच्छे से भून लेते हैं फिर इसमें पीसी हुई प्याज, अदरक और लहसुन डालकर 5 मिनट तक तेज आंच पर अच्छे से ब्राउन होने तक भून लेते हैं और फिर टमाटर को भी ऐसे ही भून लेते हैं

  4. 4

    अब मसाला लगी हुई उबली हुई अरबियो को इस भुने हुए मिक्सचर में डालकर 5 मिनट तक तेज आंच पर अच्छे से भून लिया

  5. 5

    अब इसमें आधा गिलास पानी डालकर सिम गैस पर 10 मिनट के लिए पकाने के लिए रख दिया, पकने के बाद ग्रेवी वाली अरबी तैयार है इनको बर्तन में उतारकर और चाहे तो ऊपर से धनिया डालकर सर्व कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sheetal Sharma
Sheetal Sharma @Sheetal0812
पर
दिल्ली
अच्छे भोजन की शक्ति को कभी कम मत समझो।स्वादिष्ट खाना खाना एक जीवन बदलने वाला अनुभव हो सकता है
और पढ़ें

Similar Recipes