यखनी वेज पुलाव (( yakhni veg pulao recipe in Hindi)

kalika Raval
kalika Raval @KALIKASCOOKING
Gujrat sabarkantha
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपचावल
  2. 5छोटे आलू
  3. 1बड़ा प्याज़
  4. 10-15लहसुन की कलियां
  5. 1अदरक का टुकड़ा छोटा
  6. 1टमाटर
  7. 5हरी मिर्च एक नींबू
  8. आवश्यकतानुसारकड़ी पत्ता
  9. 1 चम्मचलाल मिर्ची
  10. 1-4 चम्मचहल्दी
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 1-4 चम्मचकाला मसाला
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. 2बादीये के फूल
  15. 1बड़ा दालचीनी का टुकड़ा
  16. 4लौंग
  17. 10काली मिर्च
  18. 2तमाल पत्र
  19. 2 चम्मचतेल
  20. स्वादानुसारराई जीरा और हींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे सबसे पहले चावल कर दो कर दो घंटे के लिए भिगो कर रखें बाद में प्याज़ लहसुन टमाटर हरी मिर्च सभी को काट ले हरी मिर्च और अदरक लहसुन की पेस्ट बनाने आलू के छिलके आलू के छिलके निकालकर काट लीजिए बड़े टुकड़े में

  2. 2

    सभी मसाले रेडी कर ले प्रेशर कुकर में तेल डाले तेल घर में हो जाए फिर उसमें राई जीरा हींग डालें फिर सभी साबुत मसाले डाले उसे अच्छे से भुन लीजिए बाद में उसमें प्याज़ डालें प्याज़ को सोते करें फिर उसमें लहसुन अदरक मिर्ची का पेस्ट डालें उसे भी सोते कर ले फिर उस में आलू के टुकड़े डालें उसे भी सोते कर ले

  3. 3

    इसमें सूखे मसाले डाले लाल मिर्च हल्दी गरम मसाला कालामसाला और नमक डाले अच्छे से मिला ले उसमें थोड़ा पानी डालें मिक्स कर ले अब भीगे हुएचावल उसमें डाले

  4. 4

    चावल जो हमने भिगो कर रखे हैं तो इसमें पानी ज्यादा नहीं जाएगा चावल के हिसाब से उसमें चार पानी डाल कर प्रेशर कुकर में दो सिटी लगा दो तोअकनी वेज पुलाव रेडी है इसे छाछ पापड़ के साथ सव करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kalika Raval
kalika Raval @KALIKASCOOKING
पर
Gujrat sabarkantha

Similar Recipes