पालक पनीर कुलचा एंड पुलाव (Palak paneer kulcha and pulao recipe in Hindi)

Kiran Solanki
Kiran Solanki @kiran_solanki
Junagadh
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
चार लोग
  1. 300 ग्रामपालक की भाजी
  2. 200 ग्रामपनीर
  3. 1बड़ा तमाल पत्र
  4. 2-3लौंग
  5. 2इलायची
  6. 1 टुकड़ादालचीनी
  7. 2-3हरी मिर्च
  8. 1'अदरक का टुकड़ा
  9. 2प्याज़
  10. 4-5कली लहसुन
  11. 2बड़े टमाटर
  12. 3 चम्मचफ्रेश क्रीम
  13. 1/2 चम्मचहल्दी
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  16. 3-4 चम्मचऑयल
  17. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पत्तेले में पानी गर्म करने के लिए रखें। अब उसमें साफ किए हुई पालक डालें।2 मिनट के लिए उबाले और गैस बंद करें।

  2. 2

    अब दूसरे एक बर्तन में एक गिलास पानी डालें और 15 से 20 बर्फ के टुकड़े डालें और उसके अंदर उबली हुई पालक डालें।2 मिनट बाद तुरंत ही पालक को निकाले। ऐसा करने से पालक का रंग ऐसा ही हरा वाला रहता है।

  3. 3

    अब कढ़ाई के अंदर तेल डालें। उसके अंदर सारे खड़े मसाले, जैसे कि तमाल पत्र, इलाइची,लौंग और प्याज,अदरक, लहसुन, मिर्ची सब डाल के सोत ले। थोड़ी देर बाद टमाटर भी डालें और 5 मिनट तक ऐसे ही पकाए।

  4. 4

    अब गैस बंद कर दे और थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रखें ।

  5. 5

    अब पालक और शोत की गई हुई सब चीजें मिक्सी में डालकर पीस लें।

  6. 6

    अब दूसरे एक पैन में तेल डालें। उसके अंदर हल्दी, मिर्च पाउडर और थोड़ा जीरा डालकर हिलाएं। अब रेडी की हुई पेस्ट डालें और हिलाए। 2 मिनट बाद स्वाद अनुसार नमक और फ्रेश क्रीम डालें।

  7. 7

    फिर से हीलाए और अंदर फ्राई किए हुए पनीर के टुकड़े डालें। और 1 मिनट के लिए पकाके गैस बंद करें। अब पालक पनीर को बावल में निकालें और फ्रेश क्रीम से सजाएं।

  8. 8

    पालक पनीर को पराठे, नान,कुलचा और पुलाव के साथ खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kiran Solanki
Kiran Solanki @kiran_solanki
पर
Junagadh
I love cooking very much
और पढ़ें

Similar Recipes