मटन यखनी पुलाव (mutton yakhni pulao recipe in Hindi)

Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
6लोग
  1. 1 किलोमटन
  2. 1 किलोबिरयानी वाला चावल
  3. 2मीडियम साइज प्याज़ मोटी कटि
  4. 4 इंचअदरक का टुकड़ा कटा हुआ
  5. 15-20लहसुन की कली
  6. 4-5लौंग
  7. 2काली इलायची
  8. 2 इंचजावित्री का टुकड़ा
  9. 3-4 इंचटच की लकड़ी
  10. 2तेज पत्ते
  11. 4छोटे चम्मच धनिया खड़ी
  12. 7-8खली साबुत लाल मिर्च
  13. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  14. बगार के लिए
  15. 4-5मीडियम साइज प्याज़ महिन कटि
  16. 15से हरी मिर्च कटे
  17. 500 ग्रामतेल
  18. 1 बड़ा चम्मचगरम मसाला पिसा
  19. स्वादनुसारनमक
  20. आवश्यकतानुसारपानी
  21. 2चुटकीऑरेंज फूड कलर
  22. 1 छोटा चम्मचकेवड़ा वाटर

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    सबसे पहले प्याज़ अदरक लहसुन हरी धनिया खड़ा मिर्च खड़ा जीरा काली इलायची 4 से 5 लोगों सामग्री एक प्लेट में निकाल दो

  2. 2

    कुकर में मटन को धोकर तारा खड़ा मसाला डालकर एक बड़ा का पानी नमक स्वाद अनुसार और प प्रीति लगा दो से तीन (गोश्त निर्भर करता है)

  3. 3

    जब मटन गल जाए चेक करके देख ले एक भगाने में एक बड़ा चम्मच तेल डालकर एक मुट्ठी प्याज़ डालकर हल्की लाल करके

  4. 4

    कुकर से मटन को निकालकर प्याज़ में डालकर अगले 5 से 10 मिनट तले प्लेट में मटन की पिस को निकालिए

  5. 5

    फिर उसी भगाने में तेल डाल कर गर्म करें प्याज़ हरी मिर्च हल्का ब्राउन करें

  6. 6

    अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर दो से 3 मिनट भूने गरम मसाला डालकर 4 से 5 मिनट जब तक मसाला तेल ना छोड़ दे

  7. 7

    भूने के बाद कुकर का पानी डालकर और भी आवश्यकतानुसार पानी डालकर नमक डालें

  8. 8

    ढक्कन ढक्कर पानी में उबाल लाएं पानी जब पकने लगे चावल डालकर पकाएं

  9. 9

    फिर ढक्कन रख दे जब तक पानी खत्म ना हो जाए फिर तले हुए पीस डालकर धीमी आंच पुलाव सिजा ले

  10. 10

    केवड़ा वाटर फूड कलर को मिलाकर पुलाव में ऊपर से लगा ले

  11. 11

    यखनीपुलाव तैयार है

  12. 12
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
पर

Similar Recipes