चावल की खीर (chawal ki kheer recipe in Hindi)

Rakhi
Rakhi @Rakhi

#wh
#Aug
यह रेसिपी बहुत ही सरल बहुत ही कम सामान में बनने वाली है और बहुत ही स्वादिष्ट बनती है.

चावल की खीर (chawal ki kheer recipe in Hindi)

#wh
#Aug
यह रेसिपी बहुत ही सरल बहुत ही कम सामान में बनने वाली है और बहुत ही स्वादिष्ट बनती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

48‌ मिनट
3 लोग
  1. 1 किलो (500 ग्राम)दूध
  2. 200 ग्रामचावल
  3. स्वादानुसारचीनी
  4. 1/1 चम्मचइलायची पाउडर
  5. 250 ग्राममिक्स ड्राई फ्रूट्स छोटे टुकड़ों में कटा हुआ ‌

कुकिंग निर्देश

48‌ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को एक से डेढ़ घंटा भिगोकर रखें.

  2. 2

    दूसरी तरफ गैस पर एक बड़ा बर्तन ले और उसमें दूध डालें दूध को उबलने रखें डेट लीटर दूध में से सवा लीटर दूध हो जाए तब तक उबलने दें उसके बाद भिगोए हुए चावल डाल दे.

  3. 3

    चावल डालने के बाद थोड़ी देर उबलने दें फिर हाथ में उठाकर देखें चावल का दाना आपके हाथ की उंगलियों से टूटता हो तो फिर चीनी डाल दे चीनी को 10 मिनट मिक्स होने दे तब तक चावल भी अच्छी तरह पक जाएगा उसके बाद इलायची पाउडर डाल दे इलायची पाउडर डालने के बाद ड्राई फ्रूट्स डाल दें.

  4. 4

    इन सब चीजों को 10 मिनट पकने दें उसके बाद गैस बंद कर दें सर्विंग बाउल ले सर्विंग बाउल में खीर को सव करें या आप चाह तो फ्रीजर में ठंडा करके भी सव कर सकते हैं तो तैयार है आपकी चावल की खीर.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi
Rakhi @Rakhi
पर

Similar Recipes