सेवियां उपमा (seviyan upma recipe in Hindi)

Gagan Sethi
Gagan Sethi @gaganstethi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीसेवियां
  2. 1प्याज डाइज में कटा हुआ
  3. 1टमाटर डाइस में कटा हुआ
  4. 11/2 कटोरीपानी
  5. 2 चम्मचतेल
  6. 1 चम्मचनमक
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. आवश्यकतानुसारहरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कड़ाई में तेल लेंगे और उसने सेवियों को गोल्डन होने तक भूनेगे गोल्डन होने पर उसमें नमक और हल्दी डालेंगे

  2. 2

    फिर सेवियो में बारीक कटे हुए प्याज़ टमाटर, और हरी मिर्च डालेंगे और अच्छी तरह मिक्स करेंगे साथ ही उसमें डेढ कटोरी पानी डालेंगे

  3. 3

    2 से 3 मिनट तक सेवियों को खुला पकाएंगे जब पानी सूखने लगे तब उसे ढक कर दो मिनट तक पकाएंगे लीजिए गरमा गरम खिली खिली सेविया उपमा तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gagan Sethi
Gagan Sethi @gaganstethi
पर

Similar Recipes