तंदूरी मशरूम टिक्का (tandoori mushroom tikka recipe in Hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2 लोगों के लिए
  1. 15-20मशरूम
  2. 1 कटोरीहंग कर्ड
  3. 4 चम्मचबेसन
  4. 1चुटकीअजवाइन
  5. 1 चुटकीभर हींग
  6. आवश्यकतानुसारनींबू का रस
  7. आवश्यकतानुसारकाली मिर्च
  8. आवश्यकतानुसारकसूरी मेथी
  9. आवश्यकतानुसारधनिया पाउडर
  10. आवश्यकता अनुसारजीरा पाउडर
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  13. आवश्यकतानुसारहल्दी
  14. आवश्कता अनुसारगरम मसाला
  15. 1प्याज डाइस कटा हुआ
  16. 1टमाटर डाइज में कटा हुआ
  17. आवश्यकतानुसारब्रोकोली
  18. आवश्यकतानुसारहरी शिमला मिर्च डाइस में कटी हुई

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मशरूम को अच्छी तरह धोकर साफ कर लेंगे

  2. 2

    टमाटर ब्रोकोली शिमला मिर्च और प्याज़ को डाइस में काट लेंगे

  3. 3

    फिर एक बर्तन में हंग कर्ड लेंगे और उसे चम्मच से फेट लेंगे

  4. 4

    फिर एक बर्तन में दही लेंगे और उसमें नमक काली मिर्च अजवाइन नींबू का रस

  5. 5

    मसाले मिलाने के बाद उसे अच्छी तरह मिला लेंगे और उसमें मशरूम प्याज़ शिमला मिर्च टमाटर के बड़े पीस डाइस की शेप में काटकर उसने मिलाएंगे

  6. 6

    फिर लोहे की स्टिक में प्याज़ एक शिमला मिर्च एक टमाटर का पीस और ब्रोकोली का पीस एक मशरूम लगाएंगे फिर दोबारा से एक प्याज़ शिमला मिर्च एक टमाटर एक ब्रोकोली का पीस और एक मशरुम लगाएंगे इसी तरह से दोस्त एक में सारा मटेरियल पीरो लेंगे

  7. 7
  8. 8

    फिर दोनों स्टिक्स को बार्बी के ऊपर देख लेंगे और जब घुमा घुमा कर चारों तरफ से वर्षिक जाए तो उसे एक प्लेट में निकालेंगे और चाट मसाला और नींबू डालकर गरमागरम चटनी के साथ सर्व करें गे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes