समोसे (samose recipe in Hindi)

अपर्णा अवस्थी
अपर्णा अवस्थी @Aparna21
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा ३० मिनट
4–6 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 3 चम्मचतेल मोयन के लिए
  3. 1 छोटा चम्मचकलौंजी
  4. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  5. 1/4 छोटा चम्मचअजवाइन
  6. भरावन की सामग्री
  7. 4मध्यम आकार की उबली आलू
  8. 1 कपमटर
  9. 2 चम्मचभुनी हुई मूंगफली
  10. 3 चम्मचबारीक कटी हरी धनिया
  11. 4–5 बारीक कटी हरी मिर्च
  12. 1 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  13. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 3–4 चम्मच तेल
  17. 1/2 कपपानी आटा गूथने के लिए
  18. आवश्यकतानुसारसमोसे तलने के लिए तेल
  19. 1/2 चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

१ घंटा ३० मिनट
  1. 1

    एक बाउल में मैदा अजवाइन,नमक,कलौंजी,और मोयन डाल दें,इसे हथेली से मसाला कर अच्छे से मिला लें,

  2. 2

    इस मिश्रण में थोड़ा थोड़ा पानी मिला कर सख्त आटा गूंथ लें, आटे पर तेल लगा कर ढक कर थोड़ी देर आराम करने को रख दें।

  3. 3

    भरावन तैयार करने के लिए एक गैस पे मध्यम आंच पर कढ़ाई में तेल गरम कर लें इसमें जीरा तड़का लें अब इसमें मटर डाल कर थोड़ा भूनें।

  4. 4

    मटर पकने के बाद इसमें आलू मसाला हुआ,मूंगफली, हरी मिर्च, धनिया पाउडर,हल्दी पाउडर,जीरा पाउडर,हींग और नमक स्वादानुसार मिलाकर कर ४–५ मिनट तक भूनें।

  5. 5

    इसमें हरा धनिया मिलाकर आंच बंद कर दें।इस मिश्रण को किसी बर्तन में निकलकर ठंडा होने रख दें।

  6. 6

    अब आटे को एक बार फिर अच्छी तरह गूंथ लें,और बराबर आकार की गोलियां बना लें।

  7. 7

    एक लोई लेकर रोटी की तरह बेल लें ये न ज्यादा पतली होनी चाहिए न ज्यादा मोटी, इसे बीच से दो हिस्सों में बराबर काट लें,इसका तिकोना आकार का कोन बना लें अब इसमें तैयार भरावन एक बड़ा चम्मच भर दें।

  8. 8

    समोसे के कोन के ऊपरी खुले हुए भाग पे पानी लगा कर इसे अच्छे से सील पैक कर दें,बाकी की लोईयों का भी इसी प्रकार समोसा बना लें।

  9. 9

    एक कढ़ाई में तेल गरम करें मध्यम आंच पर,और ४–५ समोसे डाल कर सुनहरा होने तक तलें,बाकी के समोसे भी इसी प्रकार से तल लें।

  10. 10

    तैयार समोसे अपनी मनपसंद चटनी या सॉस के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
अपर्णा अवस्थी
पर

Similar Recipes