रवा इडली (rava idli recipe in Hindi)

Sudha Singh
Sudha Singh @cook_27610626

#Wh #Aug नाश्ते के लिए माइक्रोवेव में झटपट इडली बनाने का तरीका आइए देखे ।

रवा इडली (rava idli recipe in Hindi)

#Wh #Aug नाश्ते के लिए माइक्रोवेव में झटपट इडली बनाने का तरीका आइए देखे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1 कपफैंटा हुआ दही
  3. 1 चम्मच बेकिंग सोडा
  4. आवश्यकतानुसारमाइक्रो सेप इडली सांचा
  5. आवश्यकतानुसारतेल सांचे में लगाने के लिए
  6. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    इडली बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी मे सूजी और दही मिलाकर घोल तैयार करे।घोल में नमक डालकर 10 मिनट ढककर रख दे।

  2. 2

    अब घोल में 1 टी स्पून बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स कर ले,उसके बाद माइक्रोवेव इडली सांचे मे तेल लगाकर घोल को सांचे मे डाले।

  3. 3

    अब इसे माइक्रोवेव में रखकर 4 मिनट के लिए पकाए। इसके बाद माइक्रोवेव को बन्द कर दे।

  4. 4

    अब इडली को माइक्रोवेव से बाहर निकालकर सांचे से निकाल ले।

  5. 5

    अब तैयार इडली को हरी धनिए के चटनी के साथ गरमा गरम सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Singh
Sudha Singh @cook_27610626
पर

Similar Recipes