स्पंजी रसगुल्ला (spongy rasgulla recipe in Hindi)

Nandni Goel
Nandni Goel @nandni200
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
तीन से चार व्यक्ति
  1. 1 लीटरदूध
  2. 2-3 बड़े चम्मचसिरका / नींबू का रस
  3. 3 कपपानी
  4. 1 कपचीनी
  5. 1 चम्मचकॉर्न फ्लोर

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    दूध को उबाल ले और सिरके में बराबर मात्र में पानी मिला कर दूध में मिलाये और चलाते जाये

  2. 2

    कुछ ही मिंटो में दूध फट जायेगा और छैना निकलना शुरू हो जायेगा

  3. 3

    इसे मलमल के कपडे पे निकाल ले अच्छे से धो के टांग दे ता के छैना का सारा पानी निकल जाये

  4. 4

    एक बड़े भिगोने में पानी उबलने को रख दे और चीनी मिला दे

  5. 5

    छैने को बड़ी थाली में निकल ले और हाथो से मसलना शुरू कर दे

  6. 6

    कॉर्न फ्लोर मिला दे और मसलते जाये जब तक ये मुलायम ना हो जाये

  7. 7

    इसके छोटे छोटे गोले बनाये और गरम चाशनी में डाल दे

  8. 8

    इसे ढक कर 7 से 8 मिनट तक पकने दे थोड़ी थोड़ी देर मेंचम्मचसे रसगुल्ले को हिला दे ता के वह भिगोने के साथ ना लग जाये

  9. 9

    पक जाने पर रसगुल्ले को बर्फ वाले पानी में डाल दे और 3 से 4 मिनट तक डूबा रहने दे हलके हाथो दे दबा कर पानी निकाल दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nandni Goel
Nandni Goel @nandni200
पर

कमैंट्स

Similar Recipes