रसगुल्ला (Rasgulla recipe in Hindi)

Asha Shah
Asha Shah @ashashah

#grand#sweet#post3

शेयर कीजिए

सामग्री

60 mins
4 सर्विंग
  1. 1 लीटर दुघ
  2. 2 बडे चम्मच सिरका
  3. 1 चम्मचसुजी
  4. 1 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  5. 200 ग्रामचीनी
  6. 4 गिलास पानी
  7. चुटकीइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

60 mins
  1. 1

    दुघ को उबालकर उसमें 2गीलास पानी डालकर थोडा थोडा करके सीरका डालकर मीलाले ओर हीलाते रहीए।दुघ फट जाएगा ।छन्नी मे नीकालकर धोले। सारा पानी नीकालकर पनीर तैयार है।

  2. 2

    तैयार पनीर को थाली मे रखके हाथ की हथेली से हल्के हाथ से मले।थोडी देर मलने के बाद उसमें सुजी ओर कोनँफ्लोर डाले।

  3. 3

    वापस हाथ से चीज़े मीलाते हुए हथेली से इतना मले की सोफ्ट आटा तैयार हो।

  4. 4

    चीनी ओर पानी को मीलाकर कुकर मे उबालने रखें।पानी उबले तब तक संधे आटे से छोटीछोटी गोलीया हल्के हाथ से मसलकर बनायें।

  5. 5

    पानी अच्छे से उबलने लगे तब उसमेंइलायची पाउडर डालकर मीलाले।रोटी,फीर उसमें बने हुए बनी गोलीया डाले।

  6. 6

    ढंककन लगाकर 15/20मीनट पकने दे फीर गेस बंद करें ओर 6/7घंटे ठंडा होने दे ।

  7. 7

    तैयार रसगुल्ला पर गुलाब की पत्ती रखकर सवँ करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Asha Shah
Asha Shah @ashashah
पर

Similar Recipes