खोया बर्फी (khoya barfi recipe in Hindi)

Manpreet
Manpreet @cook_31598086
Bharat

खोया बर्फी (khoya barfi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
दो व्यक्ति
  1. 200 ग्रामनारियल का बुरादा
  2. 100 ग्रामखोया
  3. 1/2 कपचीनी
  4. 1/2 कपदूध
  5. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  6. 10काजू, बादाम,पिस्ता के टुकड़े

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई में 2 टेबल स्पून घी डालकर गर्म करें

  2. 2

    अब कद्दूकस किया हुआ मावा डालें और कढ़ाई में मावे को हल्का सा भून लें और उसमें चीनी डाल दें

  3. 3

    अब पिसी हुई चीनी और मामा अच्छे से मिक्स करें इसमें नारियल का बुरादा और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें और मध्यम आंच पर भूनें

  4. 4

    जब मावा और नारियल दोनों अच्छे से मिल जाएं तो इसे थोड़ा गाढ़ा होने दें और गैस को बंद कर दें

  5. 5

    अब एक ट्रेन या फिर प्लेट में थोड़ा सा भी लगा कर इसकी ग्रीसिग कर ले

  6. 6

    अब तैयार नारियल के बुरादे का मिश्रण थाली में डाल दें और इसे अच्छे से सेट होने के लिए रख दें

  7. 7

    अब इसमें ऊपर से सूखे मेवे जो बारीक कटे हुए हो साथ ही साथ नारियल का बुरादा ऊपर से छिड़क दें

  8. 8

    अब इसे इच्छा अनुसार आकार में काट कर परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manpreet
Manpreet @cook_31598086
पर
Bharat

Similar Recipes