भकोसा (bhakosa recipe in Hindi)

Aparna Awasthi
Aparna Awasthi @Aparna210
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
6–7 सर्विंग
  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 1 चम्मचघी
  3. 1 कपचना दाल
  4. 1 कपउड़द दाल
  5. 4 चम्मचतेल
  6. 1 चम्मचगरम मसाला
  7. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  11. 1 चम्मचहींग
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 चम्मचकुटी लाल मिर्च
  14. आवश्कता अनुसारबारीक कटा हरा धनिया
  15. आवश्यकतानुसारलहसुन
  16. आवश्कता अनुसारउबलने के लिए पानी
  17. फ्राई करने के लिए
  18. 2 चम्मचराई
  19. 8–10 करी पत्ता
  20. आवश्यकतानुसारलाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    चना दाल और उड़द दाल को धोकर भिगो कर रख दें।

  2. 2

    एक बाउल में आटा ले लें,इसमें घी और नमक डाल कर अच्छे से मिला लें,इसका नरम अटा लगा कर ढक कर रख दें।

  3. 3

    अब फूली हुई दाल को मिक्सर में डाल कर थोड़ा थोड़ा कर पीस लें इसको थोड़ा मोटा ही पीसना है तो ज्यादा पानी न मिलाएं।

  4. 4

    पीसी हुई दाल में गरम मसाला, अमचूर,हल्दी,धनिया,हींग जीरा पाउडर,और लहसुन पीसा,हरा धनिया,नमक स्वादानुसार मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।

  5. 5

    ढका हुआ आटे की गोलियां बना लें,इसे पूरी के आकार का मिश्रण भर कर गुझिया का आकार दें ।

  6. 6

    एक भाग‌‌ॊने में पानी गरम होने रख दें उसमे 1 चम्मच तेल डाल कर उबाल आने दे, इसमें एक एक करके गुझिया डाल कर पकाएं।

  7. 7

    गुझिया पकने के बाद उसके स्ट्रेनर में निकाल कर ठंडा होने रख दें।

  8. 8

    गुझिया को बराबर आकार में काट लें।

  9. 9

    अब एक कढाई में तेल गरम कर राई डालें राई तड़क जाए तब इसमें करी पत्ता लाल मिर्च डालें,अब इसमें कटी हुई गुझिया डाल कर फ्राई कर लें।

  10. 10

    गर्मा गर्म हरी चटनी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Aparna Awasthi
Aparna Awasthi @Aparna210
पर

Similar Recipes