आलू फ्राई सेवई (aloo fry sewai recipe in Hindi)

Romanarang
Romanarang @Romanarang

#adr
आलू फ्र्य, और मीठी सेवई बहुत ही स्वाद और अच्छी लगती ।
जल्दी भी और टेस्टी भी बनती।

आलू फ्राई सेवई (aloo fry sewai recipe in Hindi)

#adr
आलू फ्र्य, और मीठी सेवई बहुत ही स्वाद और अच्छी लगती ।
जल्दी भी और टेस्टी भी बनती।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 se25 मिनट
2 सर्विंग
  1. 4आलू
  2. स्वादानुदारनमक
  3. आवश्यकतानुसारतेल
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 2हरी मिर्च
  8. 1 कपसवैयं
  9. 1/2 कपचीनी
  10. 1 कपदूध
  11. 1 चम्मचघी
  12. 1-2इलायची

कुकिंग निर्देश

20 se25 मिनट
  1. 1

    आलू को धोइये और छील लीजिये, छिले हुये आलू को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लीजिए अब आलू को ठंडे पानी में डुबा दीजिये. 5 मिनिट बाद आलू को पानी से निकाल कर उसे दो तीन बार साफ पानी से धो दीजिए ।

  2. 2

    अब एक कढाही में तेल डालकर गरम कीजिये,. फिर, उसमे आलू के टुकड़ों को डाल दें और फ्राई करे । फिर निकाल कर पेन मे,

  3. 3

    फिर मसाले डाले,मिक्स करे।

  4. 4

    सेवई,
    पेन में घी,सेवई डाले, हल्का भुने, फिर दूध डाले,
    मिक्स करे,
    चीनी डाले,
    थोड़ा गल जाए मिक्स करे इलायची डाले।
    तैयार है ।
    मीठी सेवई।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Romanarang
Romanarang @Romanarang
पर

Similar Recipes