बेड़मी पूड़ी - सब्जी संग मीठी सेवई

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#home #mealtime week3 बेड़मी पूड़ी संग आलू की तरी सब्जी बहुत स्वादिष्ट लगती हैं ,उत्तर भारत में बेड़मी पूड़ी अपने जायके लिए जानी जाती हैं. खस्तादार बेड़मी पूड़ी सब्जी और साथ में मीठी सेवई ...फिर क्या बात ?...स्वाद ही स्वाद

बेड़मी पूड़ी - सब्जी संग मीठी सेवई

#home #mealtime week3 बेड़मी पूड़ी संग आलू की तरी सब्जी बहुत स्वादिष्ट लगती हैं ,उत्तर भारत में बेड़मी पूड़ी अपने जायके लिए जानी जाती हैं. खस्तादार बेड़मी पूड़ी सब्जी और साथ में मीठी सेवई ...फिर क्या बात ?...स्वाद ही स्वाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 40 मिनट
3सर्विंग्स
  1. बेड़मी पूड़ी की सामग्री-
  2. 1 कटोरी उरद की धुली दाल
  3. 1 बड़े कटोरीआटा
  4. 2-3 चम्मचसूजी
  5. 1 टी स्पूनसौंफ पाउडर
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  8. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  9. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. आवश्यकता अनुसारटुकड़ा अदरक
  11. 3 चम्मचमोयन के लिए तेल
  12. स्वादानुसार नमक
  13. आलू की सब्जी की सामग्री-
  14. 4उबले आलू
  15. 2छोटे टमाटर
  16. 1हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट
  17. 2 पिंच हींग
  18. 1/3 टी स्पूनमेथी दाना
  19. 1 चम्मचजीरा
  20. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  21. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  22. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  23. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  24. 2साबुत लाल मिर्च
  25. आवश्यकतानुसारहरी धनिया बारीक कटा
  26. 1/2 टी स्पूनअमचूर
  27. 1 बड़ा चम्मचकसूरी मेथी
  28. स्वादानुसारनमक स्वाद के अनुसार
  29. 3 चम्मचतेल
  30. मीठी सेवई की सामग्री-
  31. 1 छोटी कटोरी सेवई
  32. 1 गिलास दूध
  33. 1 बड़ा चम्मचइलायची पाउडर
  34. 3 टी स्पूनचीनी
  35. आवश्यकता अनुसारबारीक कटा हुआ बादाम

कुकिंग निर्देश

लगभग 40 मिनट
  1. 1

    आलू की सब्जी के लिए उबले आलू को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लीजिये.टमाटर, अदरक,लाल साबुत मिर्च को पीस लीजिए.

  2. 2

    कढ़ाई को गर्मकर तेल डालिएं और हींग,मेथी से तड़का लगाइए.अब अदरक,हरी मिर्च का पेस्ट डालकर 1 मिनट भूनें फिर टमाटर वाला घोल डालकर तब तक पकाएं जब तक किनारों से घी ना छोड़ने लगे.अब आलू और सभी मसालों (गरम मसाला को छोड़कर)को भूने.अब पानी और नमक डालकर कवर कर दें और 8-10 मिनट पकाएं.

  3. 3

    अब सब्जी में गरम मसाला और कसूरी मेथी को मिलाए और हरी धनिया से गार्निश करें.अब सब्जी तैयार हैं.

  4. 4

    बेड़मी पूड़ी के लिए उर्द की धुली दाल को 3-4 घंटे पानी में भिगोए फिर उसका पानी छान लें.उसमें जीरा,अदरक, हरी मिर्च और हींग डालकर दरदरा पीस लीजिए.

  5. 5

    अब आटे में पीसी उर्द दाल, सूजी,धनिया पाउडर, सौंफ पाउडर, लालमिर्च पाउडर नमक, कसूरी मेथी,मोयन के लिए तेल आदि डालकर अच्छे से आटा गूथ लें. जरूरत के अनुसार हल्का पानी लें. अब डो को 20 मिनट के लिए कवर कर रख दीजिए जिससे आटा सेट हो जाएं.

  6. 6

    कढ़ाई में तेल गर्म कीजिए.आटे से लोई लेकर पेड़ा सा बनाएं फिर चकले पर उसे गोल बेल लीजिए. कढ़ाई में बेड़मी पूड़ियों को पलटे से हल्का सा दबाएं इससे पूड़ी फूली - फूली निकलेगी, पूड़ी को दोनों साइड सेंक जाने पर ही निकालें.

  7. 7

    बेड़मी पूड़िया बन कर तैयार हैं.

  8. 8

    सेवई को 1 टी स्पून देशी में गुलाबी होने तक फ्राई करें.फिर दूध और इलायची पाउडर डालकर मिक्स कीजिए.अब दूध के गाढ़ा होने और सेवई के पकने तक पकाएं.

  9. 9

    अब तैयार सेवई के ऊपर कटे बादाम डालकर गार्निश कीजिए.सेवई खाने के लिए रेडी हैं.

  10. 10

    सभी आइटम तैयार हैं.अब गर्मागर्म बेड़मी पूड़ी का सब्जी, मीठी सेवई और आम के मीठे लच्छे अचार के साथ आनन्द लीजिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes