खमण (khaman recipe in Hindi)

Deepa
Deepa @cook_31595237
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
छह व्यक्ति
  1. 200 ग्रामसूजी
  2. 50 ग्रामबेसन
  3. 1पैकेट इनो
  4. 1 (1/4 चम्मच)नमक
  5. 1 चम्मचचीनी
  6. 1/2 चम्मचहल्दी
  7. 1 चम्मचतेल
  8. तड़के के लिए
  9. 2 चम्मचघी
  10. 1 चम्मचराई दाना
  11. 7-8करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में सूजी और बेसन मिलाकर छान ले

  2. 2

    अब इसमें तेल, चीनी और नमक डालकर इसका पेस्ट तैयार कर लें ।

  3. 3

    अब एक बर्तन में तेल से ग्रेसिंग लगाकर उसे तैयार कर ले

  4. 4

    बने हुए बैटर में ईनो का पैकेट डालें और उसे अच्छे से मिलाकर गिसिंग वाले बर्तन में पलट दें।

  5. 5

    इसे माइक्रोवेव ओवन में 4 से 5 मिनट के लिए पका ले।

  6. 6

    अब एक बर्तन में घगर्म करें और उसमें राई और करी पत्ता चटका ले।

  7. 7

    तैयार तड़के को खम्मन के ऊपर डाल दें और अपनी इच्छा अनुसार आकार में काट कर परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepa
Deepa @cook_31595237
पर

Similar Recipes