खमण   ढोकला (khaman dhokla recipe in Hindi)

Sushma Zalpuri Kaul
Sushma Zalpuri Kaul @cook_8116978
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1कपबेसन ---
  2. 1 चम्मचसूजी -
  3. 1 बड़ा चम्मचनींबूरस -
  4. 1 चम्मचईनोपाउडर -
  5. 1 कपपानी -
  6. 1/4 कपदही ---
  7. 1 चम्मचतेल --
  8. -1/2 चम्मचनमक -
  9. तडका के लिए ----
  10. 1 छोटा चम्मचराई --
  11. 2 बड़ा चम्मचतेल ---
  12. 8-10करी पत्ता --
  13. -1 चम्मचतिल -- (वैकल्पिक)
  14. 1 बड़ा चम्मचशक्कर --
  15. -5हरी मिर्च -
  16. -2 चम्मच हरा धनिया कटा -(वैकल्पिक)
  17. 1 चुटकी हींग --
  18. 1/3 कपपानी --

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में बेसन--सूजी -नींबूका रस -हरी मिर्च-अदरक का पेस्ट -दही -पानी और नमक को अच्छी तरह से मिलाकर घोल तैयार करें.

  2. 2

    चिकनाई लगी थाली में घोल डालने से पहले,उसमें ईनोपाउडर डालकर मिलादें.

  3. 3

    अब चिकनी थाली में तुरंत घोल को डाल दें.

  4. 4

    ढोकला बनाने के बर्तन में पानी डालकर आंच पर रखें.उसमें स्टैंड रख कर,उसके ऊपरघोल वाली थाली या फेला हुआ डिब्बा रखें और १०-१५ मिनट भाप में पकाएं,फिर चाकू डालकर उसे चेक करें,अगर घोल चिपकता नहीं,तब समझें,ढोकला पक गया है.

  5. 5

    फ्लेम ऑफ कर दें.थाली को ठंडा होने दें.अब ढोकला को मनपसंद पीसेज में काट लें

  6. 6

    तडके के लिए,पैन में तेल डालकर राई चटकाएं,हींग डालें.तिल,हरी मिर्च,करी पत्ता डालकर भून लें.शक्कर-पानी डालकर उबलने दें.तडका तैयार है.इसे ढोकला पर डालें.

  7. 7

    हरा धनिया -कसा नारियल से सजाकर,चटनी के साथ पेश करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Zalpuri Kaul
Sushma Zalpuri Kaul @cook_8116978
पर
Lucknow
cooking:My Hobby-love
और पढ़ें

Similar Recipes