शेयर कीजिए

सामग्री

35 मीनट
  1. 2 कटोरीबेसन
  2. 1 कटोरीदही
  3. 1/3 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1/2 चम्मचमिर्ची पाउडर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 2 चम्मचचीनी
  7. 4कड़ी पत्ता
  8. 1/2 चम्मचतेल
  9. 1 चम्मचराई
  10. 4हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

35 मीनट
  1. 1

    बेसन में दही नमक हल्दी मिर्ची चीनी डाल कर पानी डाल कर अचे से बैटर बना ले न ज्यादा पटना हो न गड़ा 10 मिंट के लिए ढक के रख दें अबगैस पर कड़ाही में नमक डाल कर ढक कर रख दे हिट हो जाये ।।

  2. 2

    अब बैटर में ईनो1/2चम्मच डाल कर उसके ऊपर नींबूडाल दे और अचे से मिला ले अब एक बाउल में तेल लगले और उसमें बैटर को डाल दे ।और फिर कड़ाही से आंच आती होगी उस पर रख दे बैटर को और अचे से कवर कर दे अब आप 15 मिंट तक खोलना नही है 15 मिंट के बाद चेक जरे चाकू डाल करदेखे चाकू बैटर नही लग रहा ह तब हो गया ह अब निकले ।

  3. 3

    अब एक कड़ाही में तेल गरम करे राई डाले कड़ी पत्ता डेल हरी मिर्च डालें फिर 1/2कटोरी पानी डेल चीनी डाले हल्का नमक डाल दे 5 मिंट पका लें खड्डा मिड्डा पानी बन जाये अब उसको खम्मन में दाल दे और सर्व करें ।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Khushnuma Khan
Khushnuma Khan @cook_23782975
पर
प्रयाग राज Up
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes