मिक्स वेज इन दही ग्रेवी (Mix veg in dahi gravy recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#adr

मिक्स वेज कई प्रकार से बनाई जाती है , आज मेने एकदम आसान तरीक़े से मिक्स वेज बनाई है।
जिसको रोटी या पराँठे के साथ खाया जा सकता है।
इसकी ग्रेवी को बनाने के लिए दही और बहुत ही बारीक कटी सब्ज़ियों का इस्तेमाल किया गया है।

मिक्स वेज इन दही ग्रेवी (Mix veg in dahi gravy recipe in hindi)

#adr

मिक्स वेज कई प्रकार से बनाई जाती है , आज मेने एकदम आसान तरीक़े से मिक्स वेज बनाई है।
जिसको रोटी या पराँठे के साथ खाया जा सकता है।
इसकी ग्रेवी को बनाने के लिए दही और बहुत ही बारीक कटी सब्ज़ियों का इस्तेमाल किया गया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५-२० मिनिट
  1. 100 ग्राममशरूम
  2. 2मध्यम आकार की शिमला मिर्च
  3. 1 बड़ा प्याज़
  4. 1 गाजर
  5. 1/4 कप पत्ता गोभी
  6. 1 बड़ा टमाटर
  7. 2 चम्मच तेल
  8. 1/2 चम्मच काली मिर्च
  9. 1/2 चम्मच पिसा धनिया
  10. 1/4 चम्मच गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

१५-२० मिनिट
  1. 1

    १/४ कप बारीक कटा पत्ता गोभी, २ चम्मच बारीक कद्दूकस करी हुई गाजर, २-३ चम्मच बारीक कटी शिमला मिर्च और २ चम्मच बारीक कटी प्याज़ को १/२ कप दही में मिला लें और फेंट लें।

  2. 2

    कड़ाही में २ चम्मच तेल गरम कर लें और लम्बी कटी शिमला मिर्च, लम्बी कटी प्याज़ डाल कर २मिनिट पका लें।
    उसके बाद कटे मशरूम, टमाटर नमक और काली मिर्च डाल कर पका लें।

  3. 3

    अब इसमें लाल मिर्च, पिसा धनिया डाल दें।
    बारीक कटी सब्ज़ियाँ और दाही का मिश्रण डाल कर १/२ मिनिट तक चलाते हुए पका लें।

  4. 4

    थोड़ा सूख जाने के बाद आँच बंद कर दें।
    मिक्स वेज़ सर्व करने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes