मिक्स वेज (Mix veg recipe in Hindi)

Pooja Puneet Bhargava
Pooja Puneet Bhargava @cook_22625322

#subz
बच्चों की फेवरेट होती है ,हेल्दी होती है, और खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है।

मिक्स वेज (Mix veg recipe in Hindi)

#subz
बच्चों की फेवरेट होती है ,हेल्दी होती है, और खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5- 7 मिनट
2-3 सदस्य
  1. 2मध्यम आकार का प्याज़ बारीक लंबा कटा हुआ
  2. 2मध्यम आकार की शिमला मिर्च बारीक लंबी कटी हुई
  3. 2गाजर बारीक लंबी कटी हुई
  4. 1/2पत्ता गोभी बारीक कटा हु
  5. 1 टीस्पूनछोटी राई
  6. 1 टीस्पून काली मिर्च
  7. 2 टेबलस्पूनसिरका
  8. 1 टेबलस्पूनसोया सॉस
  9. 1 टीस्पूननमक
  10. 1 टेबलस्पूनरिफाइंड
  11. आवश्यकता अनुसारटमाटर सॉस

कुकिंग निर्देश

5- 7 मिनट
  1. 1

    कढ़ाई में तेल डालकर राई चटका ले। बारीक कटी हुई प्याज़ को डालकर भून ले। प्याज को गुलाबी होने तक भून लें। अब इसमें तीनों कटी हुई सब्जियां डाल दें।

  2. 2

    सब सब्जियों को तेज आंच पर 2 मिनट तक पका लें। अब इसमें सिरका सोया सॉस डालें। अच्छे से मिला ले। अब इसमें नमक काली मिर्च डालें। गैस बंद कर दे लीजिए गरमा गरम मिक्स वेज तैयार है।यदि आप इसमें चाहे तो तुम्हारी सोच भी डाल सकते हैं या और भी टेस्टी हो जाता है।बच्चों का यह फेवरेट होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja Puneet Bhargava
Pooja Puneet Bhargava @cook_22625322
पर

कमैंट्स (7)

Similar Recipes