सिंधी खोराक (sindhi khorak recipe in Hindi)

हर्षिता बुधरनी
हर्षिता बुधरनी @cook_31865514
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
4 सदस्य
  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1/4 कपकाजू
  3. 1 कप तेल
  4. 1/4 कप खसखस
  5. 1/4 चम्मचचिरौंजी
  6. 1/4 कपबादाम
  7. 1/4 कपपानी
  8. 1 कपचीनी
  9. आवश्यकतानुसारसेका हुआ मेवा

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    एक बडी कड़ाई ले उसमे घी डाले।घी गरम हो जाए तब उसमे इलायची वाला पाउडर डालकर आटा डाले।और कम आंच पर सेके।
    दूसरी तरफ एक बाउल में शक्कर में पानी डालकर भिगोकर रख

  2. 2

    आटा जब हल्का ब्राउन हो जाए तब उसमे गौंद डाले।गौंद जब अच्छा फुल जाए तब उसमे काजू बादाम आधे काटकर ओर खोपरे का लच्छा, काली किशमिश, खसखस, कमर कस ये सब डॉयफ्रूट मिलाकर आटे में डालें।
    उसको 2-3 बार अच्छा भून कर उसमे शक्कर वाला पानी डालें।और भून ते है।तब तक भूने जब तक घी छोड़े।

  3. 3

    जब घी निकल आए तब गेस बंद करके वो सारा एक थाली में फैला कर डाले

  4. 4

    जब घी निकल आए तब गेस बंद करके वो सारा एक थाली में फैला कर डाले और ऊपर से डॉयफ्रूट से डेकोरेशन करे।

    ठंडा होने के बाद उसके पीस कर के सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
हर्षिता बुधरनी
पर

Similar Recipes