केसरिया फ्रूट कस्टर्ड (kesariya fruit custard recipe in Hindi)

nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21

#fs
बहुत ही टेस्टी और हेल्दी फ्रूट कस्टर्ड।

केसरिया फ्रूट कस्टर्ड (kesariya fruit custard recipe in Hindi)

#fs
बहुत ही टेस्टी और हेल्दी फ्रूट कस्टर्ड।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनिट
  1. 1/2 लीटरदूध
  2. 1सेब
  3. 2केला
  4. 1अनार
  5. 2 चम्मचवनीला कस्टर्ड पाउडर
  6. 4 चम्मचशक्कर
  7. 1 चुटकीकेसर

कुकिंग निर्देश

३० मिनिट
  1. 1

    एक बाउल में कस्टर्ड पाउडर ले। और उसमे थोड़ा थोड़ा कर १/२ कप दूध डाल कर अच्छे से मिक्स करे।थोड़ा सा केसर भी मिक्स करे।

  2. 2

    बाकी दूध शक्कर डाल कर उबाल लें।दूध उबल जाने पर कस्टर्ड और दूध का मिश्रण उबले हुए दूध में डाल कर अच्छे से मिक्स करे।और १ मिनिट तक उबाले।दूध को चम्मच से हिलाते जाए।

  3. 3

    अब दूध को ठंडा होने दे।सभी फल छोटे छोटे टुकड़ों में काट ले।।दूध ठंडा होने होने पर कटे हुए फल मिक्स कर दे।

  4. 4

    अब इसे कुछ देर ठंडा होने फ्रिज में रख दे।ठंडा होने पर केसरिया फ्रूट कस्टर्ड अनार के दाने और केसर डाल कर सर्व करे।

  5. 5

    बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी केसरिया फ्रूट कस्टर्ड तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21
पर

Similar Recipes