कढ़ी (kadhi recipe in Hindi)

Pari Garg
Pari Garg @PariGarg
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5-6 लोग
  1. 1बड़ी चम्मच बेसन
  2. 400-500 ग्रामदही
  3. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. स्वादनुसारनमक
  5. 1/4 चम्मचहल्दी
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 5-6करी पत्ता
  8. 1/4 चम्मचराई
  9. 1/4 चम्मचज़ीरा
  10. 2 बड़े चम्मचघी
  11. आवश्यकतानुसारथोड़ी अदरक कदूक़स की हुई
  12. 1हरी मिर्च कटी हुई
  13. छोंक़ के लिए
  14. 2 टमाटर
  15. 1 प्याज़
  16. 1 बड़ी चम्मच घी
  17. 1/4 छोटी चम्मचराई
  18. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में दही, बेसन, नमक, लाल मिर्च, धनिया, हल्दी और आधा गिलास पानी डाल कर अच्छे से बिलों(मिला) लीजिए ।

  2. 2

    एक कढ़ाई में घी गरम करके रई, कड़ी पत्ता, अदरक और हरी मिर्च डाल दे।

  3. 3

    अब इसमें बेसन का घोल डाल दीजिए, उबाली आने तक लगातर चलाते रहे । २ गिलास पानी भी डाल दीजिए।

  4. 4

    उबाली आने के बाद हल्का ठक कर मंदी गैस पर ४५ मिनट के लिए उबलने के लिए छोड़ दे।

  5. 5

    अब दूसरी कढ़ाई में छौंक के लिए घी गरम करके राई और प्याज़ डाल दे ।

  6. 6

    फिर टमाटर डाल के शेक ले । और मिर्च डाल कर उबाली हुई कढ़ी डाल दे। ५ मिनट उबाली दे दीजिए। कड़ी तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pari Garg
Pari Garg @PariGarg
पर

Similar Recipes