कढ़ी (kadhi recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

सब्जियाँ और दालें करीब करीब हम रोजाना ही खाते हैं, जब कुछ अलग खाने को मन करता है तो हम कढ़ी बनाते हैं. कढ़ी कई प्रकार की होती है. पकौड़े की कढ़ी प्रमुख है. यह उत्तर भारत में बनाई जाती है.आज प्रस्तुत है, बेसन कढ़ी इसे आप रोटी, या चावल के साथ खा सकते हैं.
#adr

कढ़ी (kadhi recipe in Hindi)

सब्जियाँ और दालें करीब करीब हम रोजाना ही खाते हैं, जब कुछ अलग खाने को मन करता है तो हम कढ़ी बनाते हैं. कढ़ी कई प्रकार की होती है. पकौड़े की कढ़ी प्रमुख है. यह उत्तर भारत में बनाई जाती है.आज प्रस्तुत है, बेसन कढ़ी इसे आप रोटी, या चावल के साथ खा सकते हैं.
#adr

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५- १० मिनिट
४ लोग
  1. 1 कपदही
  2. 1/2 चम्मचहल्दी
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 बड़े चम्मचहरा धनिया पत्ती बारीक कटी हुए
  5. आवश्यकतानुसारपानी
  6. सामग्री तड़के के लिए
  7. 1 चम्मचघी
  8. 4-5करी पत्ता
  9. 1/2 चम्मचराई
  10. 2-3साबुत लाल मिर्च
  11. 2लौंग

कुकिंग निर्देश

१५- १० मिनिट
  1. 1

    दही को मथकर एक बर्तन में निकालिये,  बेसन को फैंटे हुये दही में मिलाकर, इसमें बारीक कटी हुई हरी धनिया पत्ती, और जरूरत अनुसार, नमक स्वदानुसार डाले और अच्छे से घोल बना लिजिए

  2. 2

    तेल को गरम कीजिये, गरम तेल में हींग, मेथी और जीरा डाल दीजिये, जीरा ब्राउन हो जाने पर, हल्दी पाउडर डालिए ,अब इसमें बेसन और  दही का घोल डाल दीजिए, घोल को चमचे से तबतक चलाते रहें, जबतक  घोल में उबाल न आ जाय.

  3. 3

    घोल में उबाल आने के बादआंच धीमी करके 15 मिनट तक पकाए या जब तक घोल थोडा गाढ़ा न हो जाये,घोल गारा होने के बाद गैस बंध कर दीजिए,

  4. 4

    अब तड़का पैन या कोई बड़े चम्मच में घी गरम कीजिये इसमें राई, करी पत्ता,  सूखी लाल मिर्च,  लौंग डालिए लाल हो जाने पर कढ़ी के ऊपर डाल दीजिए, 

  5. 5

    अब कड़ी बनके तैयार होगेये अब, रोटी या चावल के साथ परोसिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes