पनीर मोमोज (paneer momos recipe in Hindi)n

Madhu Priya Choudhary
Madhu Priya Choudhary @cook_29405353

#str
मोमोज हमारे देश का प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड है।आप देश के किसी भी कोने में चले जाओ आपको रोड साइड मोमोज जरूर मिल जाएंगे।मैंने पनीर मोमोज बनाया है यह खाने में बहुत टेस्टी लगता है।

पनीर मोमोज (paneer momos recipe in Hindi)n

#str
मोमोज हमारे देश का प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड है।आप देश के किसी भी कोने में चले जाओ आपको रोड साइड मोमोज जरूर मिल जाएंगे।मैंने पनीर मोमोज बनाया है यह खाने में बहुत टेस्टी लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
4 से 5 लोग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 100 ग्रामबंद गोभी
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 7-8लहसुन की कलियां
  5. 1 इंचअदरक
  6. 2-3हरी मिर्च
  7. 1 चुटकीकाली मिर्च
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 बड़ा चम्मचतेल
  10. 1 कपमैदा

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    पनीर को कद्दू कस में कस लें। बंद गोभी और शिमला मिर्च को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।अदरक, हरी मिर्च और लहसुन को भी बारीक बारीक काट लें।

  2. 2

    एक कढ़ाई में तेल गर्म करें ।गर्म तेल में अदरक लहसुन हरी मिर्च डालकर भूने। इनके भून जाने के बाद इसमें बंद गोभी और शिमला मिर्च भी डाल दें तेज आँच पर भूने।

  3. 3

    इसमें काली मिर्च भी डाल दें ।सब्जी का पानी जल जाने के बाद इस में पानी डाल कर अच्छे से मिक्स करें साथ में नमक भी डाल दें।

  4. 4

    आपका मोमोज का स्टफ़िंग तैयार है इसे निकाल कर ठंडा होने दें।

  5. 5

    एक बड़े बर्तन में मैदा लें और उसमें चुटकी भर नमक मिलाएं ।मैदा को कड़ा गुंध लें और 15 मिनट के लिए ढककर छोड़ दें।

  6. 6

    अब इस मैदे की छोटी-छोटी लोइयां ले और इसे बेल कर इसमें स्टफ़िंग भरे। इसे मोमोज का शेप देकर इसे स्टीमर में 10 से 15 मिनट के लिए पकाएं। आपके टेस्टी मोमोज तैयार हैं।इसे शेजवान चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Priya Choudhary
पर
I love our traditional way of cooking
और पढ़ें

Similar Recipes