तंदूरी मोमोज (tandoori momos recipe in Hindi)

Rachna Sanjeev Kumar
Rachna Sanjeev Kumar @cook_24050030

#chatori
चटोरी थीम के लिए मैं मोमोज बनाई हूं तंदूरी मोमोज यह भी एक स्ट्रीट फूड है मोमोज दार्जिलिंग गंगटोक पहाड़ी इलाकों का फेमस डिश है।

तंदूरी मोमोज (tandoori momos recipe in Hindi)

#chatori
चटोरी थीम के लिए मैं मोमोज बनाई हूं तंदूरी मोमोज यह भी एक स्ट्रीट फूड है मोमोज दार्जिलिंग गंगटोक पहाड़ी इलाकों का फेमस डिश है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. (मोमोज की सामग्री)
  2. 1 कपमैदा
  3. स्वादानुसारनमक
  4. आवश्यकता अनुसाररिफाइंड ऑयल
  5. 2 कपपत्ता गोभी कसा हुआ
  6. 1/2 चम्मचअदरक, लहसुन, मिर्ची का पेस्ट
  7. 1/2 कपशिमला मिर्च कसा हुआ
  8. (मैरीनेट करने की सामग्री)
  9. 2 चम्मचदही
  10. 1 चम्मचबेसन
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. आधा चम्मच गरम मसाला पाउडर
  15. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1नींबू का रस थोड़ा सा
  17. 1/2 चम्मचअदरक लहसुन मिर्ची का पेस्ट
  18. 1 चम्मचतेल
  19. 1 चुटकीअजवाइन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा में नमक रिफाइंड डालकर आटा गूंथ कर रखें।

  2. 2

    पत्ता गोभी शिमला मिर्च बारीक घीस ले इसमें अदरक लहसुन मिर्ची का पेस्ट और नमक मिला लें।

  3. 3

    पतला पतला पूरी बनाकर स्टफ़िंग डालकर। उसे मोमोज शेप देंगे और स्टीम कर लेंगे।

  4. 4

    अब बाउल में मेरीनेट करने का सामान लेंगे दही,बेसन, हल्दी,नमक, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, नींबू का रस,एक चम्मच तेल, अदरक लहसुन का पेस्ट, अजवाइन। अब उस पेस्ट में मोमोज को डाल कर अच्छे से मिलाकर आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। मैरीनेट होने के लिए।

  5. 5

    अब इसे ओवन में या पैन में बेक कर ले। तंदूरी मोमोज तैयार है सर्व करने के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rachna Sanjeev Kumar
Rachna Sanjeev Kumar @cook_24050030
पर

Similar Recipes