सांबर डोसा (sambar dosa recipe in Hindi)

Meenu Goyal
Meenu Goyal @meenu1987
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1- 2 घंटा
2-3 लोग
  1. 3/4 -कटोरी डोसे के लिए---उड़द दाल
  2. 2- कटोरी राइस टुकड़े वाले
  3. स्वादानुसारनमक
  4. सांबर
  5. 1 कपअरहर दाल,
  6. 2 गाजर
  7. 2, बैंगन,
  8. 1 घीया,
  9. 1/2कद्दू
  10. 2प्याज,
  11. 2 टमाटर,
  12. 1-2 हरी मिर्च
  13. 1/4चम्मच-हल्दी पाउडर,
  14. 1/2 चम्मच हींग
  15. 2 चम्मच तेल,
  16. 1 चम्मच राई,
  17. 1/2 चम्मच मेथी
  18. 2-3लाल मिर्च साबुत
  19. ,5-7 कड़ी पत्ता
  20. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर,
  21. 1/2चम्मच नमक
  22. 2 चम्मच सांबर मसाला
  23. 1/2 चम्मचअदरक थोड़ा सा कदूकस किया हुआ
  24. 2चम्मच इमली पल्प,
  25. 2 चम्मचधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

1- 2 घंटा
  1. 1

    डोसा --सबसे पहले दाल चावल ले ओर उन्हें मिक्स करें और उन्हें कम से कम
    5-6 घंटे भिगो के रख दें

  2. 2

    फिर उन्हें पानी में से निकाले ओर उन्हें अच्छे से धो ले फ़िर मिक्सी का जार ले ओर उनको उसमेथोड़ा सा पानी डाल के अच्छे से महीन पीस ले

  3. 3

    फिर एक टोपिया ले और उस बैटर को उसमे निकाल ले उसमें थोड़ा सा नमक डालें और कम से कम 10 घंटे के लिए खमीर आने तक ढक के रख दे

  4. 4

    उसके बाद गैस चलाये उसपे तवा रखे और तवा चिकना कर ले

  5. 5

    फिर तवा गर्म हो जाये तब उसपे थोड़ा सा पानी छिड़क ले और उसे पोछ ले

  6. 6

    फिर डोसे के बैटर को तवे पे डाले और उसे फेला ले

  7. 7

    फिर थोड़ा सा तेल डालें ओर उसे सेंक लें ओर उसे फोल्ड कर ले हमारा डोसा तैयार है । इसी तरह हम ओर डोसे बनायेगे

  8. 8

    सांबर रेसिपी-- अरहर की दाल को 20-25 मिंट भिगो कर रखे

  9. 9

    फिर दाल को थोड़ा सा पानी डाल के दरदरा पीस लें

  10. 10

    इमली ले और उसे गर्म पानी में भिगो कर रख दें

  11. 11

    प्याज़, बैंगन, लौकी, कदू, गाजर,टमाटर,हरी मिर्च को ले

  12. 12

    इन सबको बारीक काट लें

  13. 13

    कुकर ले उसमे दाल ऒर सब काटी गई सब्जी डाले ओर उसमे थोड़ी सी हल्दी और नमक डालें और कुकर बंध करके गैस पर रखे

  14. 14

    सांबर को 2-3 सीटी आने तक पकायें

  15. 15

    इमली को गर्म पानी में मैश करें और फिर छलनी में छान लें

  16. 16

    2-3 सीटी आने के बाद सांबर को धीमी आँच पे पकाये ओर फ़िर उसे एक बड़े बरतन मे निकाल लें

  17. 17

    फिर एक कढ़ाई ले,उसमे 1 चमच तेल डालें और गर्म होने के बाद राई,हींग, मेथी दाना डाले

  18. 18

    फ़िर उसमे साबुत लाल मिर्च, अदरक,कढ़ी पत्ते डाले और फिर उसमें लाल मिर्च पाउडर,नमक और इमली के पल्प को डाले और थोड़ी देर पकाए

  19. 19

    फिर सांबर को तडके मे डाले और सांबर मसाला डाले अच्छे से मिलाय।

  20. 20

    हमारा सांबर तैयार हैं

  21. 21

    नारियल की चटनी बनाने के लिए कच्चा नारियल ले ओर उसमे 1-2 हरी मिर्च डालें और जो नारियल पानी है वो भी डाल दें ओर उसे मिक्सी में पीस ले

  22. 22

    उसमे थोड़ी सी दही मिलाये ओर थोड़ा सा ओर ग्राइंडर कर ले

  23. 23

    फिर उसमें तड़का लगाने के लिए एक फ्राई पैन ले उसमे 1 चमच तेल डालें फिर उसमें राई डाले और 2-3 कड़ी पत्ते डाले

  24. 24

    पिसे हुए नारियल को एक कटोरी में निकाल ले

  25. 25

    फिर उस तड़के को उसमें मिला ले

  26. 26

    हमारी कच्चे नारियल की चटनी भी तैयार हैं

  27. 27

    लीजिए फ्रेंड्स हमारा सांबर डोसा तैयार है इसे नारियल की चटनी के साथ खाइये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenu Goyal
Meenu Goyal @meenu1987
पर

कमैंट्स

Similar Recipes