डोसा सांबर (dosa sambar recipe in Hindi)

Vaibhav Garg
Vaibhav Garg @Vaibhavg
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. डोसा के लिए,,
  2. 2 कपचावल
  3. 1/2 कपउड़द दाल
  4. 1/4 कपचना दाल
  5. 2 चम्मचपोहा
  6. 1 चम्मचमेथी दाना
  7. मसाले के लिए,,
  8. 4उबले आलू
  9. 2हरी मिर्ची कटी हुई
  10. 2प्याज लम्बाई में कटा हुआ
  11. 1बड़ा टमाटर कटा हुआ
  12. 7-8कड़ी पत्ता
  13. 1 चम्मचराई
  14. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  15. 2 छोटी चम्मचसांबर मसाला
  16. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  19. स्वादानुसारनमक
  20. आवश्यकता अनुसार थोडा सा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    मसाला बनाने के लिए:---एक पैन में 1 टेबलस्पून ऑयल डालें और इसमें राई दाना,7 से 8 करी पत्ते मेथीदाना डालकर राई के चटकने तक फ्राई करें इसमें प्याज़ डालकर हल्की सुनहरी होने तक भून लें।। प्याज के सुनहरा होने पर इसमें टमाटर भी डाल दें टमाटर को सॉफ्ट होने तक पका लें

  2. 2

    अब इसमें सांबर मसाला, कश्मीरी लाल मिर्च,हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर,अमचूर पाउडर, स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स कर लें अब इसमें आलू भी मिला ले और अच्छी तरह से चलाते हुए 2 से 3 मिनट भून लें।।। धनिया पत्ती डालें और गैस बंद कर दें।।। हमारा आलू का मसाला तैयार है।।ठंडा होने पर पनीर भी मिक्स कर दे।

  3. 3

    डोसा बनाने के लिए:--
    दाल,चावल,मेथी दाना, ओर चना दाल को अच्छे से साफ कर के 6 से 7 घंटे भिगोने के लिए रख दे।।ओर 7 घंटे बाद पानी को निकाल कर मिक्सर में चिकना होने तक बारीक पीस लें जब थोड़े से दाल चावल बच जाएं तो उसमे पोहा डालकर उन्हें हल्का सा दरदरा पीस लें और अब इससे हाथों की मदद से अच्छी तरह से 5 से 7 मिनट फेट लें और ढ़ककर गरम जगह पर रख दे 3 से 4 घंटे के लिए।।।।अगर ठंड हो तो नमक डालकर रखें।।।

  4. 4

    2 घंटे बाद घोल को एक बार फिर से अच्छी तरह फेंट लें । आप देखेंगे कि हमारा घोल फुल कर दोगुना हो जाता है तो आप समझ लीजिए क्या आप का डोसा बैटर बिल्कुल रेडी है डोसा बनाने के लिए।।।

  5. 5

    तवे को गरम करने के लिए रखे हैं जब तवा अच्छे से गर्म हो जाए तो उससे हल्का सा पानी का छींटा मारकर और कपड़े से साफ करें ताकि तवा की हिटिंग कम हो जाए और हमारा डोसा आसानी से फैला सकें।।अब चमचे की हेल्प से घोल को फैला दें ।। डोसा फैलाते समय गैस की आंच लो कर लो जब डोसा फैल जाए तो आंच को मीडियम कर दें जब डोसा सूखा दिखने लगे तो इस पर ब्रश से ऑयल लगा दें और सुनहरा होने तक और क्रिस्पी होने तक सीखने दें। गैस की आंच को मीडियम टू हाई रखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vaibhav Garg
Vaibhav Garg @Vaibhavg
पर

Similar Recipes