हनी चिल्ली पोटैटो (honey chilli potato recipe in Hindi)

beenaji
beenaji @cook_30033535

#rg1
मैंने बनाई है बच्चों की फेवरेट रेसिपी हनी चिली पोटैटो।
मैंने सोचा कि अपनी इस स्वादिष्ट रेसिपी को आप सभी से साझा करूं।

हनी चिल्ली पोटैटो (honey chilli potato recipe in Hindi)

#rg1
मैंने बनाई है बच्चों की फेवरेट रेसिपी हनी चिली पोटैटो।
मैंने सोचा कि अपनी इस स्वादिष्ट रेसिपी को आप सभी से साझा करूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 प्लेट
  1. 4आलू बड़े साइज के
  2. 4,5 चम्मचमैदा
  3. 4 चम्मचचावल का आटा
  4. 3 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  7. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 1प्याज परत में कटी हुई
  9. 1/2शिमला मिर्च स्लाइस में कटी हुई
  10. 2 चम्मचरेड चिली सॉस
  11. 1 चम्मचसिरका
  12. 2,3 चम्मचटोमाटोसॉस सोया सॉस
  13. 1 चम्मचसोया सॉस
  14. 1/2 चम्मचचिली फ्लेक्स
  15. 2 चम्मचहरी प्याज़ बारीक कटी हुई
  16. 3,4 चम्मचशहद
  17. 1बड़ी चम्मच तेल
  18. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  19. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  20. 1 कपपानी
  21. 2 चम्मचबारीक कटा हुआ लहसुन
  22. 2 चम्मचसफेद तिल रोस्ट करके

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    हनी चिली पोटैटो बनाने के लिए सबसे पहले हम आलू को छीलकर धोकर साफ कर लेंगे और फिर हम उन्हें लम्बी स्लाइस फिंगर के तरह काट लेंगे और पानी में डाल देंगे। फिर हम एक पैन या पतीले में कटे हुए आलू को डालकर उसमें पानी और थोड़ा नमक डालकर दो मिनट के लिए उबाल लेंगे, और फिर एक जाली में निकाल लेंगे।

  2. 2

    फिर हम उबले हुए आलू को एक बाउल में डालकर उसमें दो चम्मच मैदा और दो चम्मच चावल का आटा डालकर आलू के साथ हल्के हाथ से अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे।
    फिर हम एक दूसरे बाउल में दो चम्मच मैदा, एक चम्मचकॉर्न फ्लोर और दो चम्मच चावल का आटा डालकर उसमें थोड़ा सा नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लेंगे और फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर एक गाड़ा (थिक) बैटर तैयार कर लेंगे।

  3. 3

    अब हम एक कढ़ाही में तेल डालकर गैस पर रख गर्म करने के लिए रख देंगे।
    फिर हम एक एक आलू के पीस को बैटर में डिप करके तेल में डाल देंगे।

  4. 4

    आलू को हम थोड़ा सा तल लेंगे,हमे इन्हें ब्राउन नही करना है,हम आलू को हाफ फ्राई करके एक प्लेट में निकाल लेंगे। फिर हम बाकि बचे हुए आलू को भी इसी तरह से तल लेंगे।
    अब हम इन तले हुए आलू को एक बार फिर से तेल में डालकर थोड़ा सा रंग बदलने तक तल लेंगे और प्लेट में निकाल लेंगे।

  5. 5

    अब हम एक लोहे की कढ़ाही में एक बड़ी चम्मच तेल डालकर गर्म कर लेंगे, फिर हम उसमें बारीक कटा हुआ लहसुन को डाल देंगे,उसी के साथ हम उसमें कटी हुई प्याज़ और शिमला मिर्च को डालकर थोड़ा भून लेंगे, उसके बाद हम उसमें रोस्ट किये हुए तिल को डालकर थोड़ा भून लेंगे।

  6. 6

    इन सभी को हम अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे, फिर हम इसमें रेड चिली सॉस, सोया सॉस, टोमाटोसॉस, और सिरका को डालकर अच्छी तरह से मिला लेंगे और फिर हम उसमें कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार, (नमक को डालते समय ध्यान रखें कि हम पहले भी दो बार डाल चुके हैं) काली मिर्च पाउडर, को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे।
    फिर हम एक कटोरी में एक चम्मचकॉर्न फ्लोर और दो से तीन चम्मच पानी डालकर एक पतला सा घोल बना लेंगे और थोड़ा थोड़ा करके कढ़ाही में डाल देंगे और जल्दी जल्दी चलाते हुए मिक्स कर लेंगे।

  7. 7

    फिर हम तीन चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे और फिर उसमें तले हुए आलू को डालकर अच्छी तरह मिला लेंगे ताकि सभी आलू पर कोटिंग हो जाए।

  8. 8

    फिर हम हनी ग्रेवी और फ्राई आलू को अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे।
    उसके बाद हम एक प्लेट में हनी चिल्ली पोटैटो डालकर ऊपर से एक चम्मच शहद और भूनें हुए तिल को डालकर गरमागरम सर्व करें।
    हमारे स्वादिष्ट हनी चिल्ली पोटैटो बनकर तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
beenaji
beenaji @cook_30033535
पर

Similar Recipes