मटर चाट (matar chat recipe in Hindi)

Amrita Singh Thakur
Amrita Singh Thakur @Amrita7000

#cg

शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 लोगों
  1. 300 ग्रामसूखा मटर
  2. 6-7 साइज के आलू
  3. 2बङे साइज प्याज
  4. 1 छोटा चम्मचनींबू का रस
  5. 4 टमाटर (बारीक कटा)
  6. 1छोटाअदरक का टुकड़ा
  7. 3हरी मिर्च
  8. 5 तेल
  9. स्वादानुसारनमक,
  10. 1छोटा चम्मच, लाल मिर्चपाउडर,
  11. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर,
  12. 1छोटा चम्मच, धनिया पाउडर,
  13. 1छोटा चम्मच, चाट मसाला,
  14. 2 छोटा चम्मचभूना जीरा
  15. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  16. 50 ग्रामधनिया पत्ती
  17. स्वादानुसार,नमक
  18. 5 चम्मचदही
  19. आवश्यकतानुसार इमली भीगा हुआ
  20. 1 छोटा चम्मचजीरा
  21. आवश्यकतानुसारथोड़ा सेवदाल
  22. 100 ग्रामगुड़

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    चाट बनाने के लिए सबसे पहले कुकर में मटर और आलू को ङालकर 4 से 5 सीटी लगाऐगे इसके बाद आलू को छील लेंगे अब आलू और मटर को मसाला लेंगे ।

  2. 2

    गैस चालु करके कड़ाही रखे उसमें तेल डालकर तेल गरम होने के बाद जीरा ङालेगे जीरा तङक जाने के बाद उसमें हरी मिर्च ङालेगे प्याज़ ङालेगे प्याज़ लाल होने के बाद उसमें टमाटर ङालेगे ।

  3. 3

    टमाटर पक जाने के बाद उसमें नमक, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला,चाट मसाला ङालेगे सबको अच्छे से मिला लेंगे ।

  4. 4

    मसाले जब तेल छोङने लगे उसके बाद उसमें इमली पानी ङालेगे (इमली पानी बनाने के लिए- इमली को 2 घंटे तक भीगा लेंगे भीग जाने के बाद इमली को पानी से निकाल लेंगे अब इमली का गुदा निकालकर उसमें 2 कप पानी ङाले उसमें अमचूर पाउडर,लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर,जीरा पाउडर, हरी मिर्च और धनिया पत्ता और अदरक का पेस्ट, नमक स्वादानुसार, नींबू का रस मिलाऐगे तैयार इमली पानी)

  5. 5

    5 मिनट तक पकाऐगे पक जाने के बाद ऊपर से धनिया पत्ती और चाट मसाला को ङालेगे अब गैस बंद कर देंगे ।

  6. 6

    एक प्लेट में तैयार चाट को ङालेगे अब उसमें ऊपर से हरी चटनी और इमली की मीठी चटनी ङालेगे (मिठी चटनी बनाने के लिए सबसे पहले गैस चालु करके कड़ाही रखे उसमें भीगा हुआ इमली और आधा कप पानी ङाले 100 ग्राम गुङ ङालेगे लगातार चम्मच चलाऐगे गाढा होने के बाद गैस बंद कर दें तैयार इमली की मिठी चटनी)

  7. 7

    दही, प्याज, सेवदाल ङालेगे तैयार गरमागरम चाट ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Amrita Singh Thakur
पर

कमैंट्स

Similar Recipes