सारसों का साग (sarso ka saag recipe in Hindi)

Arzoo
Arzoo @arzoo100
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
तीन लोग
  1. 3-4लौंग
  2. आवश्यकताअनुसार सरसों
  3. आवश्यकताअनुसार पालक
  4. आवश्यकताअनुसार बथुआ
  5. 2बड़े मध्यम कटे हुए,
  6. 3या स्वादानुसार हरी मिर्च
  7. 2बड़े टमाटर बारीक कटा हुए
  8. 5-6कलियाँ लहसुन
  9. 1-1/2 इंचअदरक
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 2 बड़े चम्मचधो कर भिगोकर चनादाल रखें
  12. 1-1/2 चम्मचसूखा धनिया पाउडर
  13. 5-6दाने मेथीदाना
  14. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1/4 चम्मचहींग
  17. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    कुकर में कटे हुए प्याज़ डालें,असली घी डालकर भुने,लहसुन व अदरक बारीक काट कर डाल लें,अच्छी तरह से भुने,जीरा व मेथीदाना डालें, हींग डालें, भुने ।

  2. 2

    हल्दी पाउडर, सूखा धनिया पाउडर डालें, मिलाएँ,
    कटे हुए टमाटर डालें, स्मैश होने तक पकाएँ, थोड़ा पानी मिला लीजिए और अच्छे से मसाले को पकाएँ,भिगोकर रखी हई चनादाल डालें,

  3. 3

    नमक डालें व अच्छी तरह से साग को मिला लीजिए, पानी डालें और कम से कम 7 - 8 सीटीयाँ कुकर की लगा लें,

  4. 4

    गैस बंद कर दें, कुकर खुलने पर चैक करें, अनावश्यक हो तो और पानी डालना चाहें तो पानी डालें, और 6-7 सीटीयाँ कुकर की लगा लें,

  5. 5

    अब गैस बंद कर दें और कुकर खुलने पर मथनी (मदानी) से अच्छी तरह से साग को मथ लीजिए,

  6. 6

    साग बन कर तैयार है अब इस को गरमा गरम परोसें रोटी के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arzoo
Arzoo @arzoo100
पर

Similar Recipes