आटे के लड्डू (atte ke ladoo recipe in Hindi)

हर्षिता बुधरनी
हर्षिता बुधरनी @cook_31865514
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 लोगो के लिए
  1. 1 किलोगेहूं का आटा
  2. 1 कप बादाम
  3. 1 कप काजू
  4. 1/2 कप किशमिश
  5. 1/2 कपअखरोटी
  6. 2 कपचीनी
  7. 1 चम्मचइलाइची पाउडर
  8. 500 ग्रामघी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    घी गर्म करें और उसमे ड्राई फ्रूट को फ्राई करें और निकाल लें
    अब घी में आटा डालें और उसको भून लें

  2. 2

    उसको धीमी आंच पर भूनें आटे में इलायची पाउडर मिक्स करें
    अब तब तक भूने की आटा भुनने की खुशबू आने लगेऔर घी छोड़ दें

  3. 3

    अब उसमें ड्राई फ्रूट्स मिक्स करें और उसको चलाते रहें
    जब आटा भून जाएं तो गैस बंद कर दें और उसमे चीनी पाउडर मिक्स करें और उसको अच्छे से मिक्स करेंअब उसके लड्डू बनाए और लड्डू को ठंडा करके स्टोर कर सकते हैं काफी दिन चल जाते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
हर्षिता बुधरनी
पर

Similar Recipes