रोटी और बेसन से बने चीले (roti aur besan se bane chile recipe in Hindi)

varsha mandniya
varsha mandniya @cook_32021342

रोटी और बेसन से बने चीले (roti aur besan se bane chile recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 से 15 मिनट
2 लोग
  1. 1रोटी
  2. 1 कटोरीबेसन
  3. 2-3हरी मिर्च
  4. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  5. 1/2 शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1/2टमाटर बारीक कटा हुआ
  7. 1/2 चम्मच जीरा
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चम्मच से कम लाल मिर्च
  10. आवश्यकतानुसारहरा धनिया बारीक कटा
  11. 1 चम्मचराई

कुकिंग निर्देश

10 से 15 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में बेसन ले उसमें स्वाद अनुसार नमक डालें उसमें जीरा डालें अजवाइन डालें और थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करें

  2. 2

    बेसन के घोल को 15 मिनट ढक कर रखें

  3. 3

    अब इसमें बारीक कटी शिमला मिर्च बारीक कटा प्याज़ बारीक कटा हरा धनिया बारीक कटा टमाटर मिलाएं हम इसमें चाहे तो और सब्जियां भी मिला सकते हैं बारीक काट के जो हमें पसंद हो

  4. 4

    अब रोटी ले उसमें एक तरफ यह घोल अच्छी तरह से पूरी रोटी पर फैलाएं तवा गर्म करें उस पर तेल लगाएं और राई के दाने डालें थोड़े से

  5. 5

    जिस तरफ हमने बेसन का घोल लगाया है रोटी में पहले उस तरफ से सेख ले फिर ऊपर की तरफ जहां गोल नहीं लगा है वहां लगाएं और दोनों तरफ शेक ले ब्राउन होने तक

  6. 6

    हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
varsha mandniya
varsha mandniya @cook_32021342
पर

कमैंट्स

Similar Recipes