वेज बिरयानी (veg biryani recipe in Hindi)

Bindu Kumawat
Bindu Kumawat @cook_32020886
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
दो लोग
  1. 2 कपबासमती चावल -
  2. 1/4कपतेल-
  3. 1/2 छोटी चम्मच जीरा -
  4. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर -
  5. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर-
  7. स्वादानुसारनमक-
  8. साबुत गरम मसाले
  9. 1.5इंचदालचीनी
  10. 7 8काली मिर्च-
  11. 2बड़ी इलायची-
  12. 1तेजपत्ता-
  13. 5 -6लौंग -
  14. 3छोटी इलायची -
  15. हरी सब्जियां
  16. 1 कपफूलगोभी कटा हुआ
  17. 2 चम्मचहरा धनिया - बारीक कटा हुआ
  18. 1शिमला मिर्च - (, छोटे टुकड़ों में कटी हुई)
  19. 1गाजर- (गाजर छोटी पतली कटी हुई)
  20. 10फ्रेंच बींस - (1 इंच के टुकड़ों में कटी हुई)
  21. 2आलू -
  22. 2टमाटर -
  23. 2प्याज
  24. 5हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    किसी बर्तन में 5 कप पानी डालकर चावल को उबालकर तैयार कर लीजिए

  2. 2

    आप किसी बर्तन में बारीक कटी फूलगोभी, शिमला मिर्च, गाजर, छोटे कटी हुई बींस, दो छोटे आलू छोटे काट के उबलने के लिए रख दीजिए

  3. 3

    अब चावल फ्राई करने के लिए कढ़ाई में तेल उसमें थोड़ा सा जीरा प्याज़ बारीक कटा हुआ और थोड़ी सी हरी मिर्च बारीक कटी हुई कढ़ाई में डालेंगे

  4. 4

    दालचीनी,काली मिर्च,दो बड़ी इलायची,एक तेजपत्ता, लौंग, पिसे हुए और छोटी इलायची, डालेंगे

  5. 5

    प्याज में थोड़ी सी हल्दी, धनिया पाउडर,लाल मिर्च पाउडर, स्वादानुसार नमक, डालेंगे थोड़ी सी पक्की हुई सारी सब्जियां भी एक साथ डाल देंगे

  6. 6

    सबको एक साथ पकने दें

  7. 7

    उबले हुए चावल डाल दीजिए खूब अच्छे से मिलाइए

  8. 8

    अब सबको थोड़ी देर पकने के लिए धीमी आंच पर रख दीजिए

  9. 9

    अब गैस बंद किए कर दीजिए और हरा धनिया डालिए

  10. 10

    वेज बिरयानी खाने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bindu Kumawat
Bindu Kumawat @cook_32020886
पर

कमैंट्स

Similar Recipes