तिरंगा वेज  बिरयानी (Tiranga veg biryani recipe in Hindi)

Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969

#tricolor
#Post 1
#Manisha ManikMohindra
#Suruchi Vasundhara Sood

तिरंगा वेज  बिरयानी (Tiranga veg biryani recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#tricolor
#Post 1
#Manisha ManikMohindra
#Suruchi Vasundhara Sood

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपबासमती चावल
  2. 2तेजपत्ते
  3. 1 इंचटुकड़ा दालचीनी
  4. 2-3लौंग
  5. 2-3साबुत काली मिर्च
  6. 2-3हरी इलायची
  7. स्वादानुसार नमक
  8. ग्रेवी बनाने के लिए सामग्री-
  9. 2गाजर छिली और कटी हुई
  10. 1/2 कप मटर के दाने
  11. 1/2 कप फूलगोभी कटी हुई
  12. 5-6बीन्स कटी हुई
  13. 1/2 चम्मच जीरा
  14. 2प्याज लंबाई में कटे हुए
  15. 1टमाटर कटा हुआ
  16. 3 चम्मचअदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
  17. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  18. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  19. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. 1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  21. 1 कपदूध
  22. 1 चुटकीचीनी
  23. स्वादानुसार नमक
  24. आवश्यकता अनुसारतेल
  25. अन्य सामग्री
  26. 1/2 कप दही
  27. 8-10 धागेकेसर
  28. 1 टेबल स्पून घी
  29. आवश्यकतानुसारबारीक कटी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को साफ करके धोएं, फिर कुछ देर के लिए एक बर्तन में पानी डालकर इसमें चावल भिगोएं।
    अब एक पैन में 5 कप पानी लें, और इसमें चावल, तेजपत्ता, दालचीना, लौंग, साबुत काली मिर्च, इलायची और नमक डालकर, गैस पर मध्यम आंच में चावल पकने के लिए रखें साथ ही पैन को ढक्कन से ढक दें।

  2. 2

    10 से 15 मिनट में चावल पक जाएंगे, एक चम्मच से चावल निकालें और उंगलियों से मसल कर देखें, यदि चावल पक गए हैं, तो गैस बंद करके, फिर एक छलनी में चावल निकाल कर उसका पानी अलग कर दें।

  3. 3

    गैस पर एक नॉन स्टिक पैन में तेल गर्म करें, फिर उसमें जीरा डालकर फ्राई कर लें।

  4. 4

    जीरा चटकने लगे तो तेल में प्याज डालकर मध्यम आंच पर 2 मिनट तक भूनें, उसके बाद प्याज में अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालकर, मध्यम आंच पर एक मिनट तक पकने दें।

  5. 5

    फिर मसालों में टमाटर डालकर चलाएं, और उसमें एक कप पानी डालकर मध्यम आंच पर 4 मिनट पकाएं।

  6. 6

    अब मसालों को आधा करके आधे में गाजर और आधे में मटर, फूलगोभी, बीन्स को डाल कर नमक और दूध मिलाकर चलाएं, और ग्रेवी में चीनी डालें, फिर इसे - मध्यम आंच पर एक ढक्कन से ढककर 6 से 7 मिनट तक पकाएं।फिर गैस बंद कर दें, बिरयानी के लिए सब्जी की ग्रेवी तैयार है।

  7. 7

    एक कटोरे में दही, हरी धनिया की पत्तियां और केसर की पत्तियां डालकर एक चम्मच से फैंटते हुए मिक्स कर लें।
    अब दही के मिक्चर को पके हुए चावल में मिलाएं, और एक बड़े चम्मच से चलाकर अच्छी तरह मिक्स करें।

  8. 8

    इसके बाद एक हांडी या कूकर में आधा चावल का मिश्रण डालकर उसे एक चम्मच से फैलाएं, फिर चावल के ऊपर अलग अलग सब्जी की ग्रेवी डालकर फैलाएं, इसके बाद ग्रेवी के ऊपर बचे हुए आधे चावल का मिक्सचर डालकर एक चम्मच से फैलाएं।

  9. 9

    फिर घी को हांडी या कूकर में पूरे चावल के ऊपर डालें, इसके बाद बर्तन को एक ढक्कन से ढक दें।
    अब गैस पर एक नॉन स्टिक तवा रखें, तवे पर बिरयानी वाला हांडी या कूकर रखकर धीमी आंच पर 25 से 30 मिनट तक पकाएं।

  10. 10

    जब बिरयानी पक जाए तो गैस बंद कर दें, और वेज बिरयानी को एक बड़ी प्लेट में पहले गाजर सब्ज़ी वाली फिर प्लेन चावल फिर हरी सब्जी वाली लेयर सैट करें और परोसे और गणतंत्र दिवस मनाएँ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
पर

कमैंट्स

Similar Recipes