वेजिटेबल बिरयानी (Vegetable biryani recipe in Hindi)

Nishi Bhargava
Nishi Bhargava @cook_22393308
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपबासमती चावल
  2. 1 कपदेशी घी
  3. 1 कपतेल
  4. 1 कपदही
  5. 1 छोटी चम्मचजीरा
  6. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 2 इंचअदरक टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
  8. 4हरी मिर्च लम्बाई में कटी हुई
  9. 2 छोटी चम्मचधनियां पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. स्वादानुसार (1 छोटी चम्मच)नमक
  12. 50 धागेकेसर
  13. 5-6काजू
  14. 1 टेबल स्पूनकिशमिश
  15. 2 टुकड़ेदालचीनी
  16. 15-20काली मिर्च
  17. 4बड़ी इलायची
  18. 4 चुटकीजायफल कुटा हुआ
  19. 2तेजपत्ता
  20. 10-12लौंग
  21. 6छोटी इलायची
  22. 2शिमला मिर्च (लम्बी पतली कटी हुई)
  23. 2गाजर बारीक कटी हुई
  24. 100 ग्रामफ्रेंच बीन्स (बारीक टुकड़ों में कटी हुई)
  25. 2आलू
  26. 2टमाटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को साफ करके, धोइये और 20 मिनिट के लिये पानी में भिगो दीजिये

  2. 2

    बाद में अतिरिक्त पानी निकाल कर हटा दीजिये

  3. 3

    एक बर्तन में 10 कप पानी डाल कर उबलने रखिये

  4. 4

    पानी में तेजपत्ता,दाल चीनी, बड़ीइलायची छील कर और लौंग डाल दीजिये

  5. 5

    पानी में उबाल आने पर चावल को पानी में डाल दीजिये और 80 प्रतिशत पका लीजिये

  6. 6

    तेज आंच पर सबसे पहले आलू को छील कर हल्का ब्राउन होने तक तले

  7. 7

    गाजर व फ्रेन्च बीन डालकर 1-2 मिनिट मे निकाल लीजिये

  8. 8

    शिमला मिर्च को भी तेल में डालिये और 1 मिनिट मे निकाल लीजिये

  9. 9

    अब चावल पक कर तैयार होने पर छलनी में छान लीजिये, चावल से पानी नीचे बर्तन में निकल जायेगा

  10. 10

    चावल की छलनी को पानी वाले बर्तन से उठा कर दूसरे बर्तन पर रख दीजिये ताकि वह जल्दी से ठंडे हो जाय

  11. 11

    चावल से तेज पत्ताइलायची के छिलके निकाल दीजिये, और चावल ठंडे होने दीजिये

  12. 12

    गरम तेल में जीरा अदरक का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर थोड़ा सा भूनिये

  13. 13

    हल्दी पाउडर और धनियां पाउडर डालिये, मसाले को थोड़ा सा भूनिये

  14. 14

    टमाटर छोटे छोटे काट कर मसाले में डालिये और टमाटर को मैश होने तक भून लीजिये

  15. 15

    नमक,लाल मिर्च और दरदरा कुटा हुआ गरम मसाला डालकर मिला दीजिये, मसाले को भूनिये

  16. 16

    अब मसाले में दही डालकर और थोड़ा भूनिये,मसाले भुन कर तैयार है

  17. 17

    भुने मसाले में तली हुई सब्जियां डालकर मिलाइये बिरयानी के लिये सब्जी बनकर तैयार हैं

  18. 18

    चावल भी ठंडे हो कर तैयार है एक बड़ा और भारी तले का बर्तन लीजिये

  19. 19

    तले में 1 छोटी चम्मच घी डाल दीजिये, और आधा चावल डालकर चावल की एक परत बर्तन के तले में फैला दीजिये,

  20. 20

    अब तैयार सब्जी को चावल के ऊपर डाल दीजिये और एक जैसा फैला कर चावलों को ढक दीजिये

  21. 21

    अब बचे हुये चावल सब्जी के ऊपर डालकर एक जैसा करके परत जमा दीजिये

  22. 22

    चावलों के ऊपर काजू और किशमिश डाल दीजिये, हरा धनियां डाल दीजिये

  23. 23

    ऊपर से 4 चम्मच पिघला घी चारों ओर डालिये केसर को पहले से 2 टेबल स्पून पानी में डालकर रखिये

  24. 24

    अब बिरयानी का ढक्कन अच्छी तरह बन्द करके, धीमी गैस पर 15 मिनिट तक रखिये

  25. 25

    बर्तन का ढक्कन खोलिये, सारी चीजों को मिक्स कीजिये, गरमा गरम वेज बिरयानी तैयार है

  26. 26

    बिरयानी को, दही की चटनी या रायते के साथ परोसिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nishi Bhargava
Nishi Bhargava @cook_22393308
पर

Similar Recipes