मटर के पुलाव (matar ka pulao recipe in Hindi)

Babli
Babli @Babli200

#DS

मटर के पुलाव (matar ka pulao recipe in Hindi)

#DS

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 250 ग्रामचावल
  2. 100 ग्राममटर के दाने
  3. 1आलू
  4. 1प्याज
  5. 1/4 चम्मचहल्दी
  6. 1/2 चम्मचमिर्ची पाउडर
  7. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    चावल को पानी में आधा घंटा पहले भिगोकर रख दें आलू और प्याज़ को बारीक काट लें

  2. 2

    कुकर को गैस पर रख दें गर्म होने पर इसमें घी डाल दें अब उसमें हींग और जिएगा छौंक लगा ले

  3. 3

    अब इसमें बारीक कटी प्याज़ डालें और अच्छी तरह चलाते हुए भून ले

  4. 4

    अब इसमें कटे हुए आलू और मटर डाल दें नमक मिर्च हल्दी और एक गिलास पानी डालकर थोड़ी देर उबलने दें

  5. 5

    जब आलू और मटर थोड़ा गल जाए तो उसमें चावल डालकर कुकर का ढक्कन बंद कर दे

  6. 6

    एक सिटी लगाकर गैस बंद कर दे आपके मटर पुलाओ तैयार हैं अब इन्हें गरम-गरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Babli
Babli @Babli200
पर

कमैंट्स

Similar Recipes