मेथी मटर पुलाव (Methi Matar pulao recipe in Hindi)

Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
Ahmednagar Maharashtra India

#np2
दुपहर के खाने में जब कुछ न समझ मे आए की क्या बनाये तो बनाये यह स्वादिष्ट मेंथी मटर पुलाव जो की घर के आसानी से कुच्छी सामग्री से बन जाते हैं। पापड़ या चटनी के साथ सबको पसंद आते हैं।

मेथी मटर पुलाव (Methi Matar pulao recipe in Hindi)

#np2
दुपहर के खाने में जब कुछ न समझ मे आए की क्या बनाये तो बनाये यह स्वादिष्ट मेंथी मटर पुलाव जो की घर के आसानी से कुच्छी सामग्री से बन जाते हैं। पापड़ या चटनी के साथ सबको पसंद आते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
4 लोग
  1. 1/2मेंथी की गठि
  2. 1/2 कटोरीमटर के दाने
  3. 1 कटोरीबासमती चावल
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1पयाज
  7. 1टमाटर
  8. स्वाद अनुसार नमक
  9. 2-3 चम्मचतेल
  10. 1-1/2 चम्मचलहसुन अदरक और हरी मिर्च की पेस्ट
  11. 1/2 चम्मचराई
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. 1आलू

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले चावल को अछी तरह से धोकर 20 मिनट तक भींगो कर रखें।

  2. 2

    अब सुपरी में तेल गरम कर के राई औरजीरा डाल कर तिडकते ही लंबे-लंबे तुकडो मे प्याज़ काट कर डालें ।

  3. 3

    अब हल्का सुनेहरा होने के बाद लहसुन अदरक और हरी मिर्च की पेस्ट डालें और मिला ले अब इस टमाटर और आलू को छील कर डालें नमक लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर और मटर डाल कर मिला ले अब इस को 5-7 मिनट तक पकाए ।

  4. 4

    आप चावल डाल कर मिला ले अब इस में 2 गिलास पानी डाल कर पकाए।

  5. 5

    पानी सुख जाएँ तो 10 मिनट तक गैस सिम कर के ढक कर रखें ।

  6. 6

    बस गैस बंद कर ले और तयार हैं स्वादिष्ट गरमा गरम मेथी मटर पुलाव पापड़ चटनी या आचार के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
पर
Ahmednagar Maharashtra India
I m very passionate about cooking 😍
और पढ़ें

कमैंट्स (7)

Rakhi
Rakhi @Rakhi
Yummy 😋😋😋 and my favourite 👌🏻😋👌🏻😋

Similar Recipes