पनीर टिक्का

Reema Uppal
Reema Uppal @reemauppal

#cs

शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
5 सर्विंग
  1. 4 कपदही
  2. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  3. 1 चम्मच नींबूका रस
  4. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  5. 1 चम्मचचाट मसाला
  6. 1/2 चम्मचकाला नमक
  7. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  8. 2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  9. 2 चम्मचभुना हुआ बेसन
  10. 1 चम्मचतंदूरी मसाला
  11. 12पनीर के टुकड़े
  12. 12प्याज के टुकड़े
  13. 12शिमला मिर्च के टुकड़े
  14. 1/2नीबू
  15. 2 चम्मचहरे धनिया की चटनी
  16. 1 चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    दही को मलमल के एक साफ कपड़े में आधा घण्टे को बांधकर लटका दे जिससे दही का सारा पानी निकल जायेगा ।फिर एक बड़े कटोरे में इस दही को रखे इसमे मारिनेशन की सारी सामग्री डाले ।सरसो के तेल को तेज गर्म करके फिर मेरिनेशन की सामग्री मैं डाले और ओर सबको अच्छे से मिक्स करें।

  2. 2

    मेरिनेशन में अब पनीर प्याज़ शिमला मिर्च और गोभी के टुकडो को डालकर हल्के हाथों से उलट पलट कर मिलाये जिससे सभी टुकडों पर मेरिनेशन अच्छे से लिपट जाए। फिर इसे कम से कम आधा घण्टे को फ्रिज मैं सेट होने रख दे।

  3. 3

    अब स्टील की पतली सलाइयों में एक एक करके मेरिनेट किये हुए प्याज़ गोभो पनीर शिमला मिर्च के टुकड़े लगाएं।

  4. 4

    गैस ऑन करके जाली रखें और पनीर टिक्का को मीडियम आँच करके हल्की काली चित्ती आने तक सेंके। तंदूरी पनीर टिक्का तैयार है।

  5. 5

    सर्विंग प्लेट में रखे ओर चाट मसाला नींबूका रस डालकर प्याज़ के लच्छों हरे धनिये की चटनी ओर नींबूके टुकड़े के साथ सर्व करें गरमा गरम तंदूरी पनीर टिक्का।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Reema Uppal
Reema Uppal @reemauppal
पर

Similar Recipes