मटर के पुलाव (matar ka pulao recipe in Hindi)

Reeti sharma
Reeti sharma @Reetu400

#DS

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 1 गिलासचावल
  2. 2 गिलासपानी
  3. 1 प्याज बड़ा
  4. 1टमाटर बड़ा
  5. आवश्यकतानुसारआलू एक बड़े आकार का
  6. 1 कटोरीमटर
  7. 1 छोटी चम्मचसफेद उड़द दाल
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1/4 चम्मचराई
  10. 11/2 चम्मचनमक
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1 बड़ा चम्मचरिफाइंड ऑयल
  15. 1हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को खूब अच्छे से धोकर 1 घंटे के लिए भिगो दे

  2. 2

    अब प्याज़ टमाटर को बारीक बारीक काट लें हरी मिर्च भी काट लें आलू को छीलकर मध्यम आकार में काट लें

  3. 3

    गैस चालू करके कढ़ाई में रिफाइंड ऑयल रखें जब तेल गर्म हो जाए तब उसमें जीरा और राई डाल दें अब उड़द की दाल डाल दें हल्का सा भुने

  4. 4

    प्याज डाल दे जब प्याज़ हल्के रंग के हो जाये तब टमाटर डाले साथ में सारे मसाले भी डाल दे और साथ में आलू और मटर डाल दे और तेज गैस पर 5 से 7 मिनट तक पकाएं सारे मसाले पक जाने के बाद उसमें दो गिलास पानी डाल दें और कढ़ाई को ढक कर छोड़ दे जब पानी में उबाल आ जाए उसमें चावल दाल दे अच्छे से मिलाएं और कढ़ाई को ढक कर छोड़ दे

  5. 5

    10 मिनट बाद चेक करें पानी सूख गया या रहता है अगर ऐसा है तो कुछ समय के लिए और पकाएं लेकिन बार-बार चावल नहीं चलाना है अगर चलाएंगे तो चावल टूट जाएंगे

  6. 6

    फिर से चावल चेक करें ओके है या नहीं अगर सही है गैस बंद कर दे और गरमा गरम मटर के पुलाव तैयार है दही के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Reeti sharma
Reeti sharma @Reetu400
पर

कमैंट्स

Similar Recipes